नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री प्रेमसाय सिंह ने इस मामले में अलग से जानकारी देने की बात कही. जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि मंत्री प्रेमसाय सिंह ने बताया कि अभी एक लाख 80 हजार किसानों का भुगतान बाकि है, जिसे जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा. जिसपर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पूछा कि, प्रदेश के बाकी 13 लाख किसानों के भुगतान का क्या हुआ ?
बृजमोहल अग्रवाल के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सदन को बताया कि, अभी तक 15 लाख 71 हजार किसानों को 19 हजार 7 सौ 18 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. इसके बाद कांग्रेस विधायक अमरजीत भगत ने बीजेपी विधायकों पर आदिवासी मंत्री को अपमानित करने का आरोप लगा दिया. जिससे नाराज बीजेपी विधायक ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया और सदन से वॉकआउट कर गए.