रायपुर: किसान नेता राकेश टिकैत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. वे किसान आंदोलन में शामिल होंगे. यह आंदोलन नया रायपुर में चल रहा है. रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को समाधान के लिए चिट्ठी लिखी है. सरकार ने पहले कहा था और किसान अब उसी की मांग कर रहे हैं. किसान को जो भी मिलेगा एक बार ही मिलेगा. किसानों की मांग जायज है. टिकैत ने कहा कि 'हम सरकार से भी बात करेंगे. दो दिन रहेंगे तो बात करेंगे. ये नहीं कि छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली की तरह आन्दोलन हो इसलिए समाधान होना चाहिए. बलपूर्वक धरना नहीं हटाया जाना चाहिए. ताकत से नहीं बल्कि बातचीत से समाधान होना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की तबादला सूची में गड़बड़ी, मृत जवान का किया ट्रांसफर
संयुक्त मोर्चा नहीं लड़ेगा चुनाव: वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के चुनाव लड़ने की चर्चा पर राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड़ेगा. कोई अकेला लड़े वो अलग बात है. नवा रायपुर के प्रभावित किसान जनवरी माह से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. आंदोलनरत किसानों के आंदोलन में अब किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हो रहे हैं. किसान नेता राकेश टिकैत आज रायपुर पहुंचे. राकेश टिकैत 2 दिनों तक रायपुर में रहेंगे और किसान आंदोलन में शामिल होंगे.
लंबे समय से नवा रायपुर के किसान कर रहे आंदोलन: नवा रायपुर में प्रभावित किसान संघ पिछले 115 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहा है. हालांकि राकेश टिकैत के आने के ठीक दो दिन पहले पुलिस और प्रशासन ने एनआरडीए परिसर में लगाए गए पंडाल और सामान को हटा दिया था. जिसके बाद ये किसान कयाबांधा स्थित आमाबाड़ी में जमा हो गए हैं. यहीं से आंदोलन जारी रखे हुए हैं. अपनी मांगों को लेकर नया रायपुर में किसान लंबे समय से आंदोलनरत हैं. हालांकि किसान और सरकार के बीच समझौते के लिए कई बैठकें भी हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है.