रायपुर: राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थानाक्षेत्र में शख्स ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर महिला से 60 हजार रुपये की ठगी की. फर्जी सीबीआई ऑफिसर ने इलाके में हत्या होने के मामले में तलाशी का बहाना बनाकर महिला के जेवर पर हाथ साफ कर दिया. जेवर की कीमत लगभग 60 हजार रुपये बताई जा रही है. मामले में सिविल लाइन पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
पढ़ें: डिस्टिलरी बॉटलिंग प्लांट कारोबारी के घर IT का छापा
इनकम टैक्स विभाग की रिटायर्ड महिला के साथ ठगी
सिविल लाइन थाना अंतर्गत कटोरा तालाब स्थित साईं मंदिर के पास इनकम टैक्स विभाग की रिटायर्ड महिला के साथ ठगी हुई. पीड़ित महिला स्कूटी से अस्पताल जा रही थी. तभी कटोरा तालाब साईं मंदिर के पास एक अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति आकर खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया और इलाके में हत्या होने का बहाना बताकर महिला की तलाशी ली. इसी दौरान उसने महिला के सोने की चेन और अंगूठी को पर्स में रखवाने के बहाने हाथ साफ कर दिया.
पढ़ें: दंतेवाड़ा: वन विभाग ने अवैध सागौन से भरे ट्रैक्टर को किया जब्त
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
महिला को इस बारे में तब पता चला जब वह अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पहुंची. महिला ने देखा कि उसके पर्स में जेवर नहीं है. पीड़ित महिला ने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया. सिविल लाइन पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.