रायपुर: एक व्यक्ति ने खुद को CBI का ऑफिसर बताकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके पीएसओ से 2 लाख रुपए की मांग की है. ऐसा नहीं किए जाने पर धमकी भी दी है. आरोपी किसी शिकायत को लेकर CBI का धौंस दिखा रहा था. रकम नहीं देने पर शिकायत को वायरल करने की धमकी भी दी है. मामले में पीएसओ ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज किया है.पीएसओ नोने सिंह ने बताया कि '20 दिसंबर को नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार में मंत्री सुकमा गए हुए थे. तभी उनके मोबाइल पर अंकुश शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने CBI का इंस्पेक्टर बताकर धमकी दी.
फर्जी CBI अधिकारी ने दी धमकी
पीएसओ ने बताया कि 'फर्जी CBI अधिकारी का कहना था कि मंत्री लखमा के खिलाफ CBI में शिकायत दर्ज हुई है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच रुकवाने के नाम पर आरोपी ने लगातार मंत्री और उनके PSO के मोबाइल पर कॉल करके पैसों की डिमांड कर रहा है'.
सिविल लाइन में मामला दर्ज
20 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक उसने लगभग 10 बार फोन करके पैसों की मांग की. वहीं इस मामले में सिटी एडिशनल एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर का कहना है कि 'अज्ञात आरोपी के खिलाफ धमकाने के मामले में धारा 384 के तहत सिविल लाइन में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इसकी जांच की जा रही है. संदिग्ध युवक और उसके नंबर को ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जाएगी.