ETV Bharat / state

SP और DSP के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट, परिचितों से मांगे रुपये

बदमाशों ने अब पुलिस अफसरों के नाम पर धोखाधड़ी शुरू कर दी है. कोरबा एसपी और आईपीएस अधिकारी अभिषेक मीणा समेत कई अधिकारियों के सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से रुपयों की मांग की जा रही है. केस साइबर सेल को जांच के लिए सौंप दिया गया है.

Fake account on social media
अधिकारियों के नाम पर फर्जीवाड़ा
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 8:56 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 9:24 PM IST

रायपुर: आम आदमी को ठगी का शिकार बनाने वाले शातिर बदमाशों ने अब पुलिस अफसरों के नाम पर धोखाधड़ी शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ में पदस्थ एसपी और डीएसपी के नाम पर फेसबुक के जरिए रुपए मांगे जा रहे हैं. इसके लिए फर्जी आईडी से उसके अधीनस्थों को मैसेज भी किया गया है. मामले का खुलासा होने के बाद इसकी शिकायत अधिकारियों ने साइबर सेल में कर दी है.

SP और DSP के नाम से फर्जी अकाउंट

जानकारी के मुताबिक आईपीएस अधिकारी अभिषेक मीणा, पुलिस लाइन में पदस्थ डीएसपी मणिशंकर चंद्रा और प्रखर पांडे के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए गए. इसके बाद फेसबुक मैसेंजर से दोस्तों और परिचितों को मैसेज भेज कर पैसों की जरूरत बताकर मदद मांगी गई है. मैसेज में ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने की बात कही गई है. बदमाशों ने ऑनलाइन पेमेंट के बारे में पता नहीं होने की बात कही और किसी को भेजकर रुपए लेने के लिए कहा. अफसरों के इस तरह रुपए मांगने पर कुछ परिचितों और अधीनस्थों को संदेह हुआ. इसके बाद उन्होंने कॉल करके संबंधित अफसर से जानकारी ली.

पढ़ें-सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश

साइबर सेल को सौंपा गया केस

फिलहाल, तीनों अफसरों ने केस को साइबर सेल को सौंप दिया है. इसके बाद अफसरों की ओर से दी गई फर्जी आईडी को ब्लॉक कर दिया गया है. पुलिस अब इस आईडी को बनाने वाले शातिर ठगों के बारे में पता लगा रही है. इससे पहले भी मीडियाकर्मियों और कारोबारियों की फर्जी आईडी बनाकर परिचितों से इसी तरह रुपए मांगे जा चुके हैं.

रायपुर: आम आदमी को ठगी का शिकार बनाने वाले शातिर बदमाशों ने अब पुलिस अफसरों के नाम पर धोखाधड़ी शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ में पदस्थ एसपी और डीएसपी के नाम पर फेसबुक के जरिए रुपए मांगे जा रहे हैं. इसके लिए फर्जी आईडी से उसके अधीनस्थों को मैसेज भी किया गया है. मामले का खुलासा होने के बाद इसकी शिकायत अधिकारियों ने साइबर सेल में कर दी है.

SP और DSP के नाम से फर्जी अकाउंट

जानकारी के मुताबिक आईपीएस अधिकारी अभिषेक मीणा, पुलिस लाइन में पदस्थ डीएसपी मणिशंकर चंद्रा और प्रखर पांडे के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए गए. इसके बाद फेसबुक मैसेंजर से दोस्तों और परिचितों को मैसेज भेज कर पैसों की जरूरत बताकर मदद मांगी गई है. मैसेज में ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने की बात कही गई है. बदमाशों ने ऑनलाइन पेमेंट के बारे में पता नहीं होने की बात कही और किसी को भेजकर रुपए लेने के लिए कहा. अफसरों के इस तरह रुपए मांगने पर कुछ परिचितों और अधीनस्थों को संदेह हुआ. इसके बाद उन्होंने कॉल करके संबंधित अफसर से जानकारी ली.

पढ़ें-सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश

साइबर सेल को सौंपा गया केस

फिलहाल, तीनों अफसरों ने केस को साइबर सेल को सौंप दिया है. इसके बाद अफसरों की ओर से दी गई फर्जी आईडी को ब्लॉक कर दिया गया है. पुलिस अब इस आईडी को बनाने वाले शातिर ठगों के बारे में पता लगा रही है. इससे पहले भी मीडियाकर्मियों और कारोबारियों की फर्जी आईडी बनाकर परिचितों से इसी तरह रुपए मांगे जा चुके हैं.

Last Updated : Sep 9, 2020, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.