रायपुर: इंसानों के बीच मच्छरों का होना आम बात है.मच्छर कई बीमारियों के लिए जिम्मेदार हैं.इनसे बचने के लिए इंसान कई उपाय करते हैं. जैसे मॉस्किटो क्वाइल, लिक्विड और एंटी मॉस्किटो बाम का इस्तेमाल.लेकिन क्या आपको पता है कि ये चीजें आपके स्वास्थ्य पर क्या असर डाल सकती हैं.जिस क्वाइल,लिक्विड और मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती का हम इस्तेमाल कर रहे हैं. वो कितनी जहरीली है. विशेषज्ञों ने इन चीजों को हानिकारक बताया है.
मॉस्किटो रिपलेंट कितना खतरनाक : छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केदारनाथ देवांगन ने बताया कि "अधिकांश घरों में मच्छरों को भगाने के लिए लिक्विड का इस्तेमाल होता है. लिक्विड और क्वाइल से निकलने वाला धुंआ काफी खतरनाक है. लिक्विड से निकलने वाला धुंआ व्यक्ति के नाक के माध्यम से फेफड़ों में जाता है.जिससे श्वास नली प्रभावित होती है. बच्चों में अस्थमा जैसी समस्या भी देखने को मिलती है. वहीं मच्छर भगाने वाली क्वाइल का धुंआ बच्चों में सबसे ज्यादा बीमारियां पैदा करता है. मॉस्किटो रिपलेंट ऑइंटमेंट, स्प्रे, रोलर जैसी चीजें बाजार में हैं.जो हानिकारक है."
ये भी पढ़ें- कांग्रेस शासन काल में छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था
क्वॉइल है दोगुना खतरनाक : डॉ केदार देवांगन ने बताया कि "वर्तमान समय में अधिकांश लोग मच्छरों को भगाने के लिए मॉस्किटो क्वाइल जलाकर मच्छरों को भगाते हैं. मॉस्किटो क्वॉइल लिक्विड की तुलना में 200 गुना ज्यादा घातक है. इसमें सीधे तौर पर धुआं निकलता है. जिसका सीधा असर फेफड़ों पर पड़ता है. बार-बार धुआं लेने से आने वाले 15 से 20 सालों के दौरान फेफड़ों के फैलने से सीओपीडी नामक बीमारी हो जाती हैं." कुल मिलाकर विशेषज्ञों का मानना है कि मच्छरों को भगाने के लिए जितनी भी चीजें बाजार में हैं वो कहीं ना कहीं हमारे सेहत के लिए खतरनाक है.इससे अच्छा है कि देसी उपाय और मच्छरदानी का इस्तेमाल करके मच्छरों को दूर रखा जाए.