रायपुर: जल्द ही सरकार आम बजट पेश करेगी. इस बजट में युवाओं को उम्मीद है कि उन्हें रोजगार मिलेगा. साथ ही कारोबारियों को भी इस बजट से काफी उम्मीदें हैं.
टैक्स में राहत की उम्मीद
कारोबारियों ने बताया कि सरकार जो कारोबारियों से 2 लाख से 5 लाख के बीच का टैक्स ले रही है. वहां बिल्कुल टैक्स नहीं होना चाहिए. साथ ही 5 लाख से 10 लाख के बीच 20% सरकार टैक्स ले रही है, उसको भी 10% करना चाहिए, जिससे कारोबारियों के पास एक नंबर का पैसा हो और कारोबारियों को व्यापार करने में दिक्कत न हो.
पुरानी व्यवस्था की मांग
इनकम टैक्स में रेट पर IT डिपार्टमेंट 10 साल का रिकॉर्ड मांगता है, जो कि गलत बात है. व्यापारी 8 साल का रिकॉर्ड अपने पास रखता है, तो वह 10 साल का रिकॉर्ड कहां से लाए. पुरानी जो व्यवस्था थी, जिसमें 6 साल का रिकॉर्ड मांगा जाता था, उसको दोबारा लागू करना चाहिए.
खुदरा व्यापार से देश में रहेगा पैसा
साथ ही सरकार को खुदरा व्यापारी के बारे में भी सोचना चाहिए, क्योंकि खुदरा व्यापारी देश की रीड की हड्डी होता है, जिसके लिए सरकार को सही नीति और पॉलिसी बनानी चाहिए. साथ ही ऑनलाइन साइट्स की कंपनियों को लास्ट वार्निंग करती हैं, उन पर कड़ा से कड़ा एक्शन लेना चाहिए. ऑनलाइन साइट्स देश का पैसा बाहर खर्च कर रही हैं, जिससे देश में व्यापारियों के पास पैसा नहीं रहता. सरकार को इस पर कड़े नियम जल्द से जल्द बनाना चाहिए ताकि देश का पैसा देश में ही रह सके.
नोटबंदी की मार झेलता कारोबार
कारोबारियों ने बताया कि नोटबंदी के बाद देश में और कारोबार में गिरावट देखने को मिली है. छत्तीसगढ़ की बात करें तो पहले चरण में यहां नोटबंदी का असर कम देखने को मिला था, लेकिन सरकार बदलते ही यहां नोटबंदी का असर काफी देखने को मिल रहा है.
पढे़:आम बजट 2020: जानिए बस्तर के व्यापारियों की क्या है उम्मीदें
मिले रोजगार की सुविधा
युवाओं के लिए रोजगार भी नहीं बचा है. सरकार को बजट में युवाओं के लिए रोजगार की सुविधा जरूर देनी चाहिए. बाजार में मुद्रा घूम नहीं पा रहा है, जिससे कारोबार में काफी दिक्कतें आ रही हैं. जब तक बाजार में मुद्रा का संचालन अच्छे से नहीं होगा, तब तक बाजार में ऐसी दिक्कतें बनी रहेंगी. जिसके लिए सरकार को जल्दी कुछ करना होगा.