रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने को बस कुछ ही दिन बचे हैं. ETV भारत लगातार प्रदेश के तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर रहा है. इसी कड़ी में भाजपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल के साथ खास बातचीत की गई.
अग्रवाल ऐसे शख्स हैं, जो सत्ता और सरकार जाने के बाद भी विपक्ष की भूमिका में दमदार उपस्थिति दर्ज कराने से नहीं चूकते. अभी नगरीय निकायों के चुनावों के लिए उन्हें भाजपा ने घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया है. घोषणा पत्र में उन्होंने अगामी नगरीय निकायों के कामों को प्रमुखता से शामिल किया है.
उन्होंने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है. घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ के 36 बिंदुओं को शामिल किया गया है. साथ ही प्रदेश की अगामी योजनाओं का रोडमैप भी शामिल किया गया है. सरकार के एक साल पर उन्होंने करारा प्रहार करते हुए कहा कि ये सरकार कंगाल हो गई है. प्रदेश में निर्माण कार्य जीरो है.