ETV Bharat / state

EXCLUSIVE : ETV भारत के सामने मंतूराम पवार ने किए कई बड़े खुलासे - छत्तीसगढ़ क्राइम

अंतागढ़ टेपकांड के मुख्य आरोपी ने ETV भारत के साथ बाचचीत में मामले से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं साथ ही उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ETV भारत के सामने मंतूराम पवार
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 5:14 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 9:02 PM IST

रायपुर : अंतागढ़ टेपकांड में आरोपी मंतूराम पवार ने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि, अंतागढ़ चुनाव के दौरान उनके ऊपर नाम वापसी के लिए काफी दबाव था. यहां तक की जान को खतरा भी था.

EXCLUSIVE : ETV भारत के सामने मंतूराम पवार ने किए कई बड़े खुलासे

ETV भारत ने जब उनसे पूछा कि, उस दौरान जब आप पर नाम वापसी के लिए दबाव बनाया जा रहा था तो क्या आपने इस बात की जानकारी पार्टी को दी थी. इस सवाल के जवाब में मंतूराम ने बताया कि, 'उन्होंने कांग्रेस नेता राजेंद्र तिवारी के जरिए तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को इस बारे में जानकारी भेजी थी, लेकिन राजेंद्र तिवारी ने बघेल को ये जानकारी दी या नहीं इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है'.

'किसने पैसा लिया, किसने दिया ये नहीं पता'
नाम वापसी के पीछे लालच के सवाल के जवाब पर मंतूराम ने कहा कि, 'मेरे को खरीदा गया, मेरे के बेचा गया. किसी ने पैसा दिया, किसी ने पैसा लिया इस बारे में मंतूराम को कोई जानकारी नहीं है'.

'मेरे पास से पैसा जा चुका है, तुम्हें नहीं मिला क्या'
जब मंतूराम से ETV भारत ने पूछा कि, 'क्या आपने इस बात को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह से बात की थी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि, 'हां उनसे हर 15 दिन में मुलाकात होती थी और वे कहते थे कि मेरे पास से पैसा तो जा चुका है तुम्हें नहीं मिला क्या'.

'जनता के लिए काम करता रहूंगा'
इसके अलावा जब हमारे संवाददाता ने मंतूराम से पूछा गया कि आखिरकार आप है किसके बीजेपी के हैं या कांग्रेस, या फिर जनता के. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, 'मैं जनता का हूं और जनता के लिए काम कर रहा हूं'.
'नाम वापसी के एवज में दिए गए 40 से 60 हजार'

मंतूराम के साथ छह और लोगों ने भी नाम वापस लिया था. उनके बारे में पूछने पर मंतूराम ने कहा कि, 'इन लोगों को भी बीजेपी की ओर से एक करोड़ रुपए नाम वापसी के एवज में देने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में 40-50 और 60 हजार रुपए देकर इन्हें चलता कर दिया गया'.

'ऑडियो सुनकर बताऊंगा मेरा है या नहीं'
जब मंतूराम से पूछा गया कि आपका एक और ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें आप अजीत जोगी से बात करते नजर आ रहे हैं और इस दौरान आप लाल बत्ती और पैसे के लिए रमन सिंह से अजीत जोगी को बात करने के लिए कह रहे हैं इस ऑडियो में कितनी सच्चाई है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, 'सुनकर बता पाऊंगा कि ऑडियो मेरा है या नहीं और वैसे भी मैं वॉइस सैंपल देने के लिए पहले से ही तैयार हूं'.

'16 स्टेप लेने वाला हूं, जिसमें से 6 पूरे हो चुके हैं'
इस खास बातचीत के दौरान मंतूराम ने बताया कि, 'वे 16 स्टेप लेने वाले हैं और इसमें से 6 स्टेप पूरे हो गए हैं और अभी आने वाले समय में उनकी ओर से 10 और स्टेप लिए जाएंगे और कई खुलासे होंगे'.

क्या होगा मंतूराम का अगला कदम
बहरहाल मंतूराम इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजनीति में चर्चा का विषय बने हुए हैं. आए दिन मंतूराम नए खुलासे कर रहे हैं. अब देखना है कि आने वाले समय में मंतूराम का अगला कदम क्या होगा और उसका कितना असर छत्तीसगढ़ की राजनीति पर पड़ेगा.

रायपुर : अंतागढ़ टेपकांड में आरोपी मंतूराम पवार ने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि, अंतागढ़ चुनाव के दौरान उनके ऊपर नाम वापसी के लिए काफी दबाव था. यहां तक की जान को खतरा भी था.

EXCLUSIVE : ETV भारत के सामने मंतूराम पवार ने किए कई बड़े खुलासे

ETV भारत ने जब उनसे पूछा कि, उस दौरान जब आप पर नाम वापसी के लिए दबाव बनाया जा रहा था तो क्या आपने इस बात की जानकारी पार्टी को दी थी. इस सवाल के जवाब में मंतूराम ने बताया कि, 'उन्होंने कांग्रेस नेता राजेंद्र तिवारी के जरिए तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को इस बारे में जानकारी भेजी थी, लेकिन राजेंद्र तिवारी ने बघेल को ये जानकारी दी या नहीं इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है'.

'किसने पैसा लिया, किसने दिया ये नहीं पता'
नाम वापसी के पीछे लालच के सवाल के जवाब पर मंतूराम ने कहा कि, 'मेरे को खरीदा गया, मेरे के बेचा गया. किसी ने पैसा दिया, किसी ने पैसा लिया इस बारे में मंतूराम को कोई जानकारी नहीं है'.

'मेरे पास से पैसा जा चुका है, तुम्हें नहीं मिला क्या'
जब मंतूराम से ETV भारत ने पूछा कि, 'क्या आपने इस बात को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह से बात की थी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि, 'हां उनसे हर 15 दिन में मुलाकात होती थी और वे कहते थे कि मेरे पास से पैसा तो जा चुका है तुम्हें नहीं मिला क्या'.

'जनता के लिए काम करता रहूंगा'
इसके अलावा जब हमारे संवाददाता ने मंतूराम से पूछा गया कि आखिरकार आप है किसके बीजेपी के हैं या कांग्रेस, या फिर जनता के. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, 'मैं जनता का हूं और जनता के लिए काम कर रहा हूं'.
'नाम वापसी के एवज में दिए गए 40 से 60 हजार'

मंतूराम के साथ छह और लोगों ने भी नाम वापस लिया था. उनके बारे में पूछने पर मंतूराम ने कहा कि, 'इन लोगों को भी बीजेपी की ओर से एक करोड़ रुपए नाम वापसी के एवज में देने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में 40-50 और 60 हजार रुपए देकर इन्हें चलता कर दिया गया'.

'ऑडियो सुनकर बताऊंगा मेरा है या नहीं'
जब मंतूराम से पूछा गया कि आपका एक और ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें आप अजीत जोगी से बात करते नजर आ रहे हैं और इस दौरान आप लाल बत्ती और पैसे के लिए रमन सिंह से अजीत जोगी को बात करने के लिए कह रहे हैं इस ऑडियो में कितनी सच्चाई है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, 'सुनकर बता पाऊंगा कि ऑडियो मेरा है या नहीं और वैसे भी मैं वॉइस सैंपल देने के लिए पहले से ही तैयार हूं'.

'16 स्टेप लेने वाला हूं, जिसमें से 6 पूरे हो चुके हैं'
इस खास बातचीत के दौरान मंतूराम ने बताया कि, 'वे 16 स्टेप लेने वाले हैं और इसमें से 6 स्टेप पूरे हो गए हैं और अभी आने वाले समय में उनकी ओर से 10 और स्टेप लिए जाएंगे और कई खुलासे होंगे'.

क्या होगा मंतूराम का अगला कदम
बहरहाल मंतूराम इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजनीति में चर्चा का विषय बने हुए हैं. आए दिन मंतूराम नए खुलासे कर रहे हैं. अब देखना है कि आने वाले समय में मंतूराम का अगला कदम क्या होगा और उसका कितना असर छत्तीसगढ़ की राजनीति पर पड़ेगा.

Last Updated : Sep 19, 2019, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.