रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने लॉकडाउन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. रमन सिंह के मुताबिक कोरोना से अमेरिका, फ्रांस, इटली और स्पेन जैसे देशों में तबाही मची हुई है. इसके मुकाबले भारत काफी अच्छी स्थिति में है.
'एम्स को लेकर जबरिया श्रेय ना ले कांग्रेस'
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश भर के कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. यहां के डॉक्टरों की टीम और एम्स प्रबंधन ने काफी बेहतर काम किया है. अब एम्स के निर्माण को लेकर कांग्रेस श्रेय लेने का प्रयास कर रही है. जबकि छत्तीसगढ़ समेत देश के 5 राज्यों में एम्स निर्माण की सोच अटलजी की सरकार और स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए सुषमा स्वराज जी ने ही इसकी घोषणा की थी और हमारी भाजपा सरकार के समय ही इसकी सौगात मिली है.
'किसानों से ज्यादा शराब की चिंता'
डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार को इस विपरीत समय में भी किसानों से ज्यादा शराब बेचने की चिंता है. एक-एक सप्ताह के लिए शराब दुकानों को खोलने के लिए आदेश जारी किया जा रहा है, जबकि किसानों को समर्थन मूल्य में धान खरीदी के लिए टोकन जारी करने के बाद भी धान नहीं लिया जा रहा है. ऐसे दौर में किसानों को राहत पैकेज जल्द से जल्द राहत देना चाहिए.
डॉ. रमन सिंह ने कहाः-
- 'हम स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें'
- सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें
- मास्क लगाएं और सुरक्षित रहें
- 24 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
- दूसरे देशों में 12% तक डेथ परसेंट
- स्पेन, इटली में हालत ज्यादा खराब
- भारत में डेथ परसेंट 3.3% से भी नीचे
- दूसरे देशों के मुकाबले भारत में मौत की दर कम
- लॉकडाउन का दिख रहा असर
- छत्तीसगढ़ में वेंटिलेटर की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ रही
- एम्स में हो रहा टेस्ट
- विश्वसनीय संस्थान है एम्स
- एम्स में बेहतर व्यवस्थाएं
- एम्स की पूरी टीम को बधाई
- वो पत्र लिख दें तो बहुत अच्छा है
- हम पत्र लिखें तो जवाब देने सलाहकार आ जाते हैं
- मैं सलाहकार को पत्र नहीं लिख रहा
- मैं सीएम को पत्र लिख रहा हूं
- 18 राज्यों में छत्तीसगढ़ के मजदूर
- 1000 रुपए मजदूरों के खाते में डाल दीजिए
- गुजरात, बिहार, मणिपुर ने पैसे डाल दिए
- बस्तर की बच्ची भूख-प्यास से मर गई
- 2 मजदूरों की भी मौत हुई
- सिर्फ चावल के भरोसे नहीं रह सकते
- खाते में पैसे डालने से मजूदरों की मदद होती