रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. अब छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान लोगों में एक शख्स का नाम और जुड़ गया है. राजधानी रायपुर के रहने वाले भ्रमर जैन ने CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट) फाइनल एग्जाम में देश में पहला स्थान हासिल किया है. राज्य में पहली बार CA के फाइनल में किसी छात्र ने देश भर में पहला रैंक हासिल किया है. भ्रमर जैन को 800 अंक में से 611 अंक मिले हैं. उनकी इस उपलब्धि को लेकर ETV भारत ने भ्रमर जैन से बातचीत की.
सवाल: आपका यह कौन सा अटैंप्ट था ?
जवाब: भ्रमर ने बताया कि पहले प्रयास में ही वे CA के लिए स्लेक्ट हो गए हैं. उन्हें 800 में से 611 अंक मिले हैं. CA में आल इंडिया पहला रैंक आया है. भ्रमर ने बताया कि ओरिजनल अटैंप्ट मई 2020 में था. नवबंर 2019 से उन्होंने तैयारी शुरू कर दी थी. लेकिन कोरोना की वजह से उस अटैंप्ट को कैंसिल कर नवंबर 2020 में किया था. लेकिन इसी बीच वे अपने परिवार के साथ कोरोना संक्रमित हो गए थे. उस दौरान ICI ने नियम लाया कि जो कोरोना के एक्सपोजर में हैं वे अपना एग्जाम जनवरी 2021 में दे सकते हैं. तब भ्रमर ने परीक्षा दी.
सवाल: कोविड के दौरान पढ़ाई कैसे प्रभावित हुई और आपने कैसे मैनेज किया ?
जवाब: भ्रमर ने बताया कि उन्हें पढ़ाई करनी थी और उस दौरान वे होम आइसोलेशन में रहना चाहते थे. क्योंकि अगले महीने एग्जाम था. लेकिन स्वास्थ्य कारणों को देखते हुए उन्होंने खुद ही पढ़ाई पर फोकस किया, रिकवर होने के बाद पढ़ाई शुरू की, परिवार वालों और दोस्तों के सपोर्ट से आखिरकार उन्हें सफलता मिली.
सवाल: आपके घर वालो का सपोर्ट कैसा रहा ?
जवाब: भ्रमर ने बताया कि परिवार वालों का पूरा सहयोग रहा. घर में पापा, भाई और भाभी CA हैं. जब घर में ही इतने CA हैं तो उनके गाइडेंस से बहुत सहयोग मिला और मम्मी का भी बहुत सपोर्ट मिला.
करियर ग्रोथ और बेहतर रोजगार के लिए बढ़ी फॉरेन लैंग्वेज की डिमांड
सवाल: CA परीक्षा बहुत टफ है और कम छात्र ही निकलते हैं, किस तरह से पढ़ाई करनी चाहिए उन्हें क्या टिप्स देंगे ?
जवाब: भ्रमर ने बताया कि CA एक यूनिक कोर्स है. इसे बैचलर डिग्री से कंपेयर नहीं किया जा सकता. इसके लिए बहुत से सैक्रिफाइस करने पड़ते हैं. जो लोग इसे लेकर कंसिस्टेंट रहते हैं और पॉजिटिव अप्रोच रखते हैं, वे जरूर सक्सेस होते हैं. अगर आप फोकस्ड हैं और आपका पॉजिटिव अप्रोच है तो आप पहले अटैंप्ट में ही इसे क्लियर कर लेगें.
सवाल: अब आप CA बन गए हैं आगे की प्लानिंग क्या है ?
जवाब: मेरे पास दो विकल्प हैं. पिछले 27 सालों से मेरे घर की खुद की प्रैक्टिस है, मैं जॉब में भी अप्लाई कर सकता हूं और घर के फॉर्म में भी काम कर सकता हूं. अभी मार्केट में क्या अपॉर्चुनिटी है उसे देखकर और मेरे लिए क्या अच्छा है उसे देखकर फैसला लूंगा.
सवाल: जो नए लोग CA बनना चाहते हैं उनके लिए क्या कहना चाहेंगे ?
जवाब: भ्रमर जैन ने बताया कि CA का कोर्स काफी ज्यादा वास्ट होता है. सबसे बड़ा चैलेंज होता है कि एग्जाम को आप कैसे मैनेज कर रहे हैं. इसके लिए मैनें हर सब्जेक्ट की समरी बनाई थी. उसके बाद जब मैं रिवाइस करता था तो अपने समरी नोट्स देखता था. इससे बहुत मदद मिली. मेरे लिए मेरे बनाए गए समरी नोट्स ने रामबाण का काम किया.