रायपुर: प्रदेश के आबकारी मंत्री कवसी लखमा ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने को लेकर कहा कि जनता अब बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रही है.
लखमा ने कहा कि निकाय चुनाव एक लोकल चुनाव है और छत्तीसगढ़ की जनता चाहती है कि चुनाव बैलेट पेपर से हो. लोकसभा चुनाव में हम बुरी तरह से हारे थे. लोकसभा चुनाव में बस्तर में माहौल कांग्रेस के पक्ष में था, इसके बावजूद हम सिर्फ दो सीट पर ही सिमट गए. लेकिन 15 दिन बाद हुए नगर निगम चुनाव में हमे इसका उल्टा परिणाम मिला. निगम चुनाव में कांग्रेस पहले नंबर पर है.
लखमा ने कहा कि पूरे देश में EVM का विरोध हो रहा है. बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने से आखिर भाजपा के पेट में क्यों दर्द हो रहा है. हार के डर से बीजेपी EVM से चुनाव करवाने पर जोर दे रही है. बीजेपी नहीं चाहती की चुनाव बैलेट पेपर से हो.