रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण देश में कोरोना महामारी फैली है. यह कहना है छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का. लखमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण आज देश में कोरोना महामारी फैली है. उन्होंने कहा कि देश के दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन की कमी थी. कई राज्यों में बेड नहीं था. मुंबई और दिल्ली में लोगों को सही से उपचार तक नहीं मिल पा रहा है.
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा के ग्रामीणों को बांटा सूखा राशन
लखमा ने कहा कि इस महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने कोरोना संक्रमितों को बेहतर उपचार के साथ देशभर में ऑक्सीजन और बेड उपलब्ध कराया. आज भूपेश सरकार की ओर से उठाए गए कदम का ही नतीजा है कि जहां एक समय रायपुर में ही 5000 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे थे और अब पूरे प्रदेश में 5000 के आसपास कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कोरोना से लड़ने राज्य सरकार ने बेहतर कदम उठाया है.
लोग कम पीएं इसलिए बढ़ाए हैं शराब के दाम: कवासी लखमा
उत्तर प्रदेश की सरकार नाकाम
कवासी लखमा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार है, लेकिन वहां की व्यवस्था वे लोग नहीं देख रहे हैं. वहां लाशों को जलाने के लिए जगह तक नहीं है. शव को गंगा में बहाया जा रहा है. ये लोग छत्तीसगढ़ की बात करते हैं, यहां की सरकार ने बहुत बढ़िया काम किया है.