रायपुर: लॉकडाउन के दौरान शासन ने शराब दुकानों और बार को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं, जिसका कठोरता से पालन कराया जा रहा है. पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने रविवार को 10 जगहों पर आकस्मिक रूप से इसकी जांच की.
जानकारी के अनुसार, शहर के एक बार में अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिली, जिस पर आबकारी विभाग और पुलिस ने जांच की. राज्य स्तरीय उड़नदस्ता और संभागीय उड़नदस्ता रायपुर की टीम बनाकर संयुक्त रूप से शहर के होटलों की जांच की गई, जिसमें सब सामान्य पाया गया.
शहर के इन होटलों में हुई जांच
प्रशासन की टीम ने होटल ग्रैंड इम्पेरिया, द लिविंग रूम, कैफे क्यू लखनवी रेंस्टॉरेंट, 3 किंग्स रेस्टॉरेंट, शीतल इंटरनेशनल, ऑर्चिड बार, मोनू बार, होटल सिमरन, होटल पुनीत, होटल सी रॉक समेत कुल 10 जगहों पर दबिश देकर जांच की. जिसमें 6 स्थान पूरी तरह बंद पाए गए और 4 स्थानों की जांच में कोई संदिग्ध गतिविधियां नहीं पाई गई.