रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आबकारी विभाग मंत्रालय ने राज्य के सभी क्लब, रेस्टोरेंट, बार, होटल स्थित बार रूम, स्टॉक रूम और मदिरा संग्रहण स्थल को आगामी 2 अगस्त तक बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है. आबकारी विभाग मंत्रालय ने सभी कलेक्टरों को जारी आदेश के तहत इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के हालात के मद्देनजर आबकारी विभाग ने इससे पहले जारी आदेश के तहत रेस्टोरेंट्स बार, होटल बार, क्लब में स्थित बार रूम, स्टॉक रूम और मदिरा संग्रहण स्थल को 19 जुलाई तक बंद रखने के आदेश जारी किए थे. अब नए आदेश के तहत आगामी 2 अगस्त तक के लिए इसे बढ़ा दिया गया है.
पढ़ें: CM भूपेश बघेल आज हरेली पर्व के मौके पर करेंगे 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ
रायपुर में लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हए रायपुर जिला प्रशासन ने जिले में एक बार फिर लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया गया है. रायपुर जिले में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा. कलेक्टर एस भारतीदासन ने यह आदेश जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के 159 नए मरीज मिले हैं. वहीं 117 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,407 हो गई है. जिसमें से 3,775 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में अब कुल 1 हजार 608 एक्टिव केस हैं. ऐसे में शासन-प्रशासन में इसे लेकर चिंता बढ़ गई है. लगातार कोरोना का संक्रमण राज्य में तेजी से फैल रहा है.