रायपुर :छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी आइपीएल में जलवा बिखेर रहे हैं. आईपीएल ऑक्शन में बालोद जिले के हरप्रीत भाटिया को पंजाब ने 40 लाख रुपए में खरीदा.वहीं राजनांदगांव के अजय मंडल चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए चुने गए थे. अजय मंडल को बीस लाख रुपए में खरीदा गया. हरप्रीत सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ रणजी टीम के कैप्टन हैं. कई सालों तक रणजी खेलने का अनुभव और खेल के प्रति समर्पण ने उनका चुनाव आईपीएल में करवाया. वह अब टीम की उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब की जीत में हरप्रीत की भूमिका : आपको बता दें कि, आईपीएल में शनिवार को सभी की निगाहें अर्जुन तेंदुलकर पर थी. लेकिन अर्जुन के एक ओवर में 31 रन पड़े.यानी की उनकी गेंदबाजी पर विरोधी टीम ने ज्यादा रन बटोरे. इस 31 रनों में हरप्रीत के चौके और छक्के भी शामिल थे. जिसकी बदौलत पंजाब की टीम मुश्किल परिस्थितियों से निकलते हुए 214 के स्कोर तक पहुंची.आखिरकार ये मुकाबला पंजाब ने 13 रनों से जीत लिया. यदि हरप्रीत ने ताबड़तोड़ बैटिंग नहीं की होती तो टीम इतने बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचती. बड़े स्कोर के कारण ही मुंबई अपने घरेलू मैदान में भी जीत दर्ज ना कर सकी.
मध्यप्रदेश रणजी टीम का हिस्सा रह चुके हैं हरप्रीत :हरप्रीत भाटिया, 2008 से 2017 तक मध्यप्रदेश घरेलू क्रिकेट टीम के मेंबर थे. हरप्रीत लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज हैं. रणजी मैच में वो बॉलिंग भी करते हैं. साल 2010 में हरप्रीत सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ने का पहला मौका मिला था. हरप्रीत का सेलेक्शन अंडर 19 क्रिकेट टीम में हुआ था . अब आईपीएल में हरप्रीत बल्ले से कमाल कर रहे हैं. जिससे उनके फैन काफी खुश हैं.