रायपुर: यस बैंक पर आए संकट के बाद देशभर में इस बैंक के ग्राहकों में खलबली मच गई है. इसका असर शनिवार सुबह से ही राजधानी रायपुर में भी देखने को मिला. कई लोग इस बैंक के अलग-अलग ब्रांच में पहुंचकर अपना पैसा निकलवाना चाह रहे हैं, जिनसे ETV भारत की टीम ने बातचीत कर उनकी बेचैनी की वजह जानने की कोशिश की.
इस दौरान लोगों ने बताया कि 'अभी सिर्फ बैंक से 50 हजार रुपए निकालने की लिमिट है, लेकिन बैंको में लोगों की लंबी कतार के कारण खातों से पैसे नहीं निकल रहे है. एटीएम मशीन में भी पैसे नहीं है. त्योहार का सीजन है, बच्चों की स्कूल की फीस भरने के लिए, तो किसी के घर शादी है. लोगों को अपना ही रुपए निकालने में परेशानी हो रही है.
RBI की पुनर्गठन योजना पर CBI की टीम काम रही
हालांकि आज एसबीआई के चेयरमैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि 'यस बैंक को लेकर आरबीआई की पुनर्गठन योजना पर एसबीआई की टीम काम रही है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 'एसबीआई यस बैंक में 49 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीद सकता है. ऐसे में इस आर्थिक संकट से देश के चौथे बड़े प्राइवेट बैंक को उभारा जा सकता है. हालांकि इस बारे में पूरी स्थिति आने वाले दिनों में साफ होगी'.