लोकसभा स्पीकर के नेतृत्व में सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कंबोडिया-वियतनाम दौरे पर
लोकसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय विदेश दौरे पर जा रहा है. लोकसभा के महासचिव भी साथ होंगे. यात्रा 19 से 21 अप्रैल के बीच हो रही है. Click here.
Delhi Violence: दिल्ली में जांच करने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी
राजधानी दिल्ली में तनाव लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को जहांगीरपुरी में एक बार फिर पथराव (Stone Pelting in Jahangirpuri) किया गया. इस बार हनुमान जयंती पर निकली शोभा यात्रा पर हुए पथराव की जांच करने गई पुलिस टीम पर अराजकतत्वों ने पत्थरबाजी की. click here.
जहांगीरपुरी हिंसा : गोली चलाने वाला सोनू शेख गिरफ्तार
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा के दौरान गोली चलाने वाले शख्स को उत्तरी पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया है (Man who opened fire during Jahangirpuri clash arrested). आरोपी से पूछताछ की जा रही है. click here.
63 दिनों बाद फिर से जेल की सलाखों में होंगे आशीष मिश्रा, गांव में पसरा सन्नाटा
यूपी के लखीमपुर तिकुनिया हिंसा मामले का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू 63 दिन जेल से बाहर रहने के बाद अब फिर जेल की सलाखों के पीछे होगा. सुप्रीम कोर्ट ने तिकुनिया हिंसा मामले में हाईकोर्ट का जमानत आदेश पलट दिया है. click here.
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे देश के अगले सेना प्रमुख
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे नए सेना प्रमुख नियुक्त किए गए हैं. मनोज पांडे ऑर्मी चीफ बनने वाले पहले इंजीनियर हैं. उन्होंने ऑपरेशन पराक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. click here.
सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर 21 अप्रैल को लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे (Parkash Purab of Sri Guru Tegh Bahadur) . पीएम एक विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे. click here.
खैरागढ़ वासियों के लिए खुशखबरी: खैरागढ़ जिले के गठन के लिए अधिसूचना जारी
सीएम भूपेश बघेल की घोषणा के मुताबिक खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के गठन के लिए राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित हो गई है. साल्हेवारा तहसील के लिए भी राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित की गई है.click here
सीएम बघेल की चेतावनी: ब्रांडेड दवाई लिखने वाले सरकारी डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ सरकार ने ब्रांडेड दवा लिखने वाले सरकारी डॉक्टरों पर नकेल कसने का फैसला लिया है. सीएम भूपेश बघेल ने ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.click here
मंगलवार को संकष्ठी चतुर्थी, सुख-शांति के लिए इन मंत्रों से करें विघ्नहर्ता की पूजा
भगवान श्रीगणेश बुद्धि और बल के देवता हैं. भगवान गणेश अपने भक्तों के विघ्नों को हर लेते हैं इसीलिए इन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. माना जाता है कि संकष्ठी चतुर्थी को भगवान श्रीगणेश की पूजा से सभी संकट खत्म हो जाते हैं. संकष्टी चतुर्थी का मतलब होता है संकट को हरने वाली चतुर्थी. मंगलवार, 19 अप्रैल को बैसाख मास की संकष्ठी चतुर्थी की तिथि पड़ रही है.click here
बीजापुर में आगजनी की घटना में शामिल आठ नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना कुटरु में डीआरजी का संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन के लिए निकला था. इस दौरान ही सुरक्षाबलों को 8 नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिली.click here