रायपुर: गांव में स्वास्थ्य केंद्रों को बढ़ाए जाने की बात चल रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए निजीकरण को बढ़ावा दिए जाने की बात कही है. हालांकि इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी असहमति जताई है. गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था का जायजा लेने ETV भारत राजधानी रायपुर के पास स्थित मंदिर हसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. जिससे गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति देखकर संतुष्टि हुई.
अमूमन लोगों के दिमाग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर एक धारणा बनी हुई है. उस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अगर शहर से दूर गांव में हो तो लोगों की यही सोच रहती है कि वहां क्या सुविधाएं होंगी ? ना ही डॉक्टर मिलेंगे और ना ही साफ सफाई का ध्यान रखा जाएगा. लेकिन जब ETV भारत की टीम मंदिर हसौद प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र (Mandir Hasoud Primary Health Center) पहुंची, तो पाया कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं काफी ठीक है. यहां जांच करवाने के लिए काफी लोग स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हुए है. स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई को लेकर भी खास ख्याल रखा जा रहा है. हमने स्वास्थ्य केंद्र को लेकर गांव वालों से भी बात की तो वे भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं से संतुष्ट नजर आए.
मेडिकल स्टाफ मरीजों का अच्छे से रख रहे ख्याल
मरीज हजेश्वरी भारद्वाज ने बताया कि 'वह अस्पताल में एडमिट है और यहां उनकी अच्छी देखभाल की जा रही है. डॉक्टर भी अच्छे हैं और हमसे बातचीत भी अच्छे तरीके से करते हैं'. इसके अलावा समय-समय पर डॉक्टर उनके पास आकर उनका हालचाल जानते हैं और खानपान को लेकर भी अच्छी तरीके से ख्याल रखा जा रहा है. किसी तरह की उन्हें कोई परेशानी नहीं है.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएं दुरस्त
अपनी पत्नी को दिखाने आए ग्रामीण नवीन ढिबर ने बताया कि 'वह अपने पत्नी को दिखाने मंदिर हसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आए हैं. यहां पर अच्छी सुविधा है. व्यवस्था भी यहां अच्छी है. यहां डॉक्टर्स भी तुरंत मिल जाते हैं और काम भी जल्दी हो जाता है. पहले भी हम यहां पर आए हैं पहले भी अच्छे से काम होता था और अभी भी यहां पर अच्छे से काम होता है. डॉक्टर्स भी अच्छे से बात करते हैं. हमारी समस्या को सुनते हैं और समझते हैं'.
Private Hospital की तरह Hi-Tech होगा सरगुजा का नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र
मंदिर हसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हर महीने होती है 80 से 90 डिलीवरी
मंदिर हसौद प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल ऑफिसर डॉ विजयलक्ष्मी ने बताया कि 'मंदिर हसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 26 गांव के करीब 57 हजार पॉपुलेशन को कवर करता है. आसपास के गांव के लोग यहां आते हैं और यहां पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से जुड़ी सारी सुविधाएं दी जाती है. बालक-बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, वैक्सीन से जुड़ी सेवाएं भी यहां पर दी जाती है. इसके अलावा 80 से 100 महिलाओं की डिलीवरी हर महीने यहां पर की जाती है. फैमिली प्लानिंग, गर्भपात सुविधा भी यहां पर दी जाती है. हर महीने OPD में यहां पर 150 से 200 लोग आते हैं. IPD (inpatient department ) के मरीज भी यहां हर महीने 150 से 200 आते हैं.
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के अंतर्गत रोज सुबह-शाम कराया जाता है योगा और जुंबा
यहां पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के अंतर्गत रोज सुबह योगा करवाया जाता है. शाम को जुंबा भी करवाया जाता है. इसके अलावा म्यूजिक थेरेपी की भी यहां पर व्यवस्था है. आजकल काफी युवा मानसिक अवसाद से गुजर रहे है. इसके अलावा बुजुर्ग और महिलाएं भी मेंटल स्ट्रेस से गुजर रहे है. जिनको भी हम ट्रीट करते हैं और अलग-अलग डॉक्टरों द्वारा थेरेपी दी जाती है. जिससे वह इन चीजों से उभर पाए.
ETV BHARAT की खबर का असर, स्वास्थ्य मंत्री ने सरगुजा में एक साथ 30 नए अस्पतालों की स्वीकृति दी
ये तो था मंदिर हसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल. इसका जायजा लेने के बाद ETV भारत की टीम चंद्रखुरी पहुंची और वहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. वहां भी साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जा रहा है. इसके अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं वहां दी जा रही है. वहां इलाज कराने आए ग्रामीणों से भी ETV भारत ने बात की तो ग्रामीण भी अस्पताल की स्थिति से संतुष्ट नजर आए.
PHC में ओपीडी सेवाओं के साथ वैक्सीनेशन के काम में भी तेजी
ग्रामीण बी एल मंगेशकर ने बताया कि 'यहां पर काफी अच्छी सेवाएं दी जाती हैं. डॉक्टर भी अच्छे से यहां काम करते हैं. वैक्सीनेशन का काम भी यहां पर होता है. पास के स्कूल में ही मैं पदस्थ हूं. जब भी किसी काम से हम यहां आते हैं तब सुचारू रूप से हमारा काम किया जाता है. मरीज का ट्रीटमेंट भी सिस्टमैटिक ढंग से किया जाता है.
ग्रामीण फूलेश्वरी वर्मा ने बताया कि यहां डॉक्टर अच्छे से बात करते हैं. यहां आकर हम अपने आपको कंफर्टेबल महसूस करते हैं. यहां इलाज भी काफी अच्छे से होता है और दवाइयां भी अच्छी की जाती है. डॉक्टर्स भी हमारी सिचुएशन को समझ कर ही हमसे बात करते हैं और अच्छे से काम भी करते हैं.
महिलाओं से जुड़े हर प्राथमिक सेवाएं स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रखुरी की RMA डॉ श्वेता सिंह ने बताया कि 'हमारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भी हो गया है. यहां गर्भवती महिलाओं से संबंधित सारी सुविधाएं दी जाती है. उनका पूरा चार्ज होता है. डिलीवरी और प्रसव का काम भी यहां किया जाता है. इसके अलावा बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, बुजुर्गों की देखभाल के लिए भी अलग से कार्यक्रम चलाए जाते हैं. टीबी के इलाज की फैसिलिटी भी यहां पर मौजूद है. दवाइयां भी दी जाती है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रखुरी में कुल 15 कर्मचारी हैं. जिसमें हमारी प्रभारी का नाम डॉक्टर अनामिका कुर्रे है. इसके अलावा 1 RMA, 1 फार्मेसिस्ट, 2 स्टाफ नर्स और 4 फोर्थ क्लास कर्मचारी हैं. 1 कंप्यूटर ऑपरेटर हैं. कुल मिलाकर हम 15 कर्मचारी हैं.