रायपुर: कोरोना वायरस आज पूरे विश्व में महामारी की तरह फैल चुका है. इस समय डॉक्टर अहम भूमिका निभा रहे हैं. एक डॉक्टर के लिए अपने काम के साथ खुद की और परिवार की रक्षा करना भी एक चुनौती की तरह है. ETV भारत ने इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अंजना कुमार से बात की.
डॉक्टर अंजना कुमार ने बताया कि अभी जो हालात पूरे देश में चल रहे हैं. उसमें डॉक्टर का रोल काफी महत्वपूर्ण होता है और डॉक्टर को यह भी ध्यान देना पड़ता है कि मरीजों के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ख्याल जरूर रखें. उन्हें यह भी ध्यान रखना पड़ता है कि उनके परिवार में किसी तरह का वायरस न फैले. उन्होंने बताया कि बिरगांव स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर 3 शिफ्ट में काम करते हैं और इमरजेंसी के समय 24 घंटे मरीजों के लिए उपलब्ध रहते हैं.
मौजूदा समय में डॉक्टरों की भूमि काफी महत्वपूर्ण है. इस महामारी में डॉक्टर और नर्स लगातार अस्पताल में तैनात होकर सेवाएं दे रहे हैं.