ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: वैक्सीन सबको मिलेगी, पहली प्राथमिकता में कोरोना वॉरियर्स: डॉ.नितिन एम नागरकर - Waiting for covid vaccine

रायपुर स्थित एम्स की ओर से सरकार के निर्देशानुसार कोविड वैक्सीन के लिए एक सूची भेजी गई है. सूची में स्वास्थ्यकर्मी और टेक्नीशियन शामिल हैं. इस विषय पर ETV भारत ने एम्स के डायरेक्टर डॉ.नितिन एम नागरकर से खास बातचीत की है.

director-of-aiims-dr-nitin-m-nagerkar
डॉ.नितिन एम नागरकर
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 10:23 PM IST

रायपुर: पूरे देश में लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है. छत्तीसगढ़ में वैक्सीन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. एम्स रायपुर ने अपने स्वास्थ्य कर्मियों की सूची बनाकर केंद्र सरकार को भेज दिया है. पहले चरण में लगभग 35 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. छत्तीसगढ़ में रायपुर के स्वास्थ्य कर्मीयों को भी प्राथमिकता दी जा रही है. वैक्सीन समेत तमाम मुद्दों पर ETV भारत ने एम्स के डायरेक्टर नितिन एम नागरकर से खास बातचीत की है.

डॉ.नितिन एम नागरकर से खास बातचीत

एम्स की ओर से भेजी गई सूची

डॉक्टर नागरकर ने बताया कि हमें लिस्ट देनी थी. सरकार के निर्देशानुसार हमने लिस्ट तैयार की है. इसमें सभी लोग शामिल हैं जिन्होंने कोविड-19 में अपनी सेवाएं दी है. जिसमें स्वास्थ्य कर्मी और टेक्नीशियन शामिल हैं. तमाम फील्ड के लोग जो लगातार कोविड-19 मरीजों के संपर्क में आ रहे हैं. उन्हें भी सूची में जगह दी गई है.

पढ़ें: अलर्ट: छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से लौटे 100 से ज्यादा लोग, स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना

गाइडलाइन का पालन जरूरी

आम लोगों के लिए वैक्सीन पर डॉ.नागरकर ने कहा कि वैक्सीन आने का सिलसिला शुरू हो गया है. यह जाहिर सी बात है कि वैक्सीन सबके लिए जरूर आएगा. इस वक्त हम सब को सब्र की जरूरत है. साथ ही जरूरी है कि लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों और गाइडलाइन का पालन करें.

पढ़ें: नया कोरोना स्ट्रेन मिलने के बाद ब्रिटेन से भारत लौटे सैकड़ों यात्री, पांच पॉजिटिव

कोरोना वायरस के स्ट्रेन 2 पर रिसर्च जारी

कोरोना वायरस के स्ट्रेन 2 को लेकर डॉ नागरकर ने बताया कि फिलहाल वायरस की जानकारी साफ नहीं है. इस पर रिसर्च जारी है. उन्होंने कहा कि यह पहले से ज्यादा खतरनाक है. साथ ही ज्यादा तीव्रता से लोगों के बीच फैल रहा है. लेकिन अभी इस पर रिसर्च चल रहा है. जब रिसर्च पूरा हो जाएगा तब इसके प्रकार स्पष्ट हो सकेगा.

रायपुर: पूरे देश में लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है. छत्तीसगढ़ में वैक्सीन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. एम्स रायपुर ने अपने स्वास्थ्य कर्मियों की सूची बनाकर केंद्र सरकार को भेज दिया है. पहले चरण में लगभग 35 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. छत्तीसगढ़ में रायपुर के स्वास्थ्य कर्मीयों को भी प्राथमिकता दी जा रही है. वैक्सीन समेत तमाम मुद्दों पर ETV भारत ने एम्स के डायरेक्टर नितिन एम नागरकर से खास बातचीत की है.

डॉ.नितिन एम नागरकर से खास बातचीत

एम्स की ओर से भेजी गई सूची

डॉक्टर नागरकर ने बताया कि हमें लिस्ट देनी थी. सरकार के निर्देशानुसार हमने लिस्ट तैयार की है. इसमें सभी लोग शामिल हैं जिन्होंने कोविड-19 में अपनी सेवाएं दी है. जिसमें स्वास्थ्य कर्मी और टेक्नीशियन शामिल हैं. तमाम फील्ड के लोग जो लगातार कोविड-19 मरीजों के संपर्क में आ रहे हैं. उन्हें भी सूची में जगह दी गई है.

पढ़ें: अलर्ट: छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से लौटे 100 से ज्यादा लोग, स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना

गाइडलाइन का पालन जरूरी

आम लोगों के लिए वैक्सीन पर डॉ.नागरकर ने कहा कि वैक्सीन आने का सिलसिला शुरू हो गया है. यह जाहिर सी बात है कि वैक्सीन सबके लिए जरूर आएगा. इस वक्त हम सब को सब्र की जरूरत है. साथ ही जरूरी है कि लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों और गाइडलाइन का पालन करें.

पढ़ें: नया कोरोना स्ट्रेन मिलने के बाद ब्रिटेन से भारत लौटे सैकड़ों यात्री, पांच पॉजिटिव

कोरोना वायरस के स्ट्रेन 2 पर रिसर्च जारी

कोरोना वायरस के स्ट्रेन 2 को लेकर डॉ नागरकर ने बताया कि फिलहाल वायरस की जानकारी साफ नहीं है. इस पर रिसर्च जारी है. उन्होंने कहा कि यह पहले से ज्यादा खतरनाक है. साथ ही ज्यादा तीव्रता से लोगों के बीच फैल रहा है. लेकिन अभी इस पर रिसर्च चल रहा है. जब रिसर्च पूरा हो जाएगा तब इसके प्रकार स्पष्ट हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.