रायपुर: भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में 9 साल तक आबकारी विभाग के OSD रहे समुंद सिंह पर 5 हजार करोड़ रुपये की गड़बड़ी का आरोप है. पुलिस ने उनपर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
बता दें कि समुंद सिंह 24 अप्रैल 2019 से फरार चल रहे हैं. EWO ने समुंद सिंह के 8 ठिकानों पर छापा मारा था, जिस दौरान 5 हजार करोड़ के गड़बड़ी होने का पता चला.
वहीं ईओडब्ल्यू ने समुंद सिंह को गिरफ्तार करने में मदद करने वालों को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.