ETV Bharat / state

रायपुर: शिकंजे में शातिर अपराधी, EOW और ACB अधिकारी बनकर करते थे वसूली - रायपुर क्राइम न्यूज

रायपुर में EOW और ACB का डर दिखाकर शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक आरोपी फरार है.

eow action on fake eow and acb officers in raipur
शिकंजे में फर्जी EOW और ACB अफसर
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 3:13 AM IST

रायपुर: EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो EOW और ACB के नाम पर डरा धमकाकर शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्लैकमेल किया करते थे. इस मामले में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है.

शिकंजे में फर्जी EOW और ACB अफसर

पकड़े गए आरोपियों में शासकीय कर्मचारी भी

eow action on fake eow and acb officers in raipur
आरोपी सत्येंद्र सिंह वर्मा

पकड़े गए आरोपियों में एक बर्खास्त उपनिरीक्षक, EOW का एक पूर्व कर्मचारी और एक कथित आरटीआई एक्टिविस्ट शामिल है. बर्खास्त उपनिरीक्षक का नाम सत्येंद्र सिंह वर्मा है, जो कि पहले भी रिश्वत के आरोप में जेल जा चुका है.अन्य दो आरोपियों में कथित RTI एक्टिविस्ट राकेश तराटे और EOW का निलंबित कर्मचारी विनोद वर्मा शामिल है.

शासकीय कर्मचारियों से करते थे वसूली

eow action on fake eow and acb officers in raipur
आरोपी राकेश तराटे

चौथा आरोपी वन विभाग का बर्खास्त कर्मचारी बताया जा रहा है. जिसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.ये चारों आरोपी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को EOW और ACB के नाम पर डरा धमका कर अवैध वसूली किया करते थे, जिसकी शिकायत EOW को मिली थी.

पढ़ें: GOOD NEWS: छत्तीसगढ़ में आरक्षकों की भर्ती के लिए 4 जनवरी से फिजिकल टेस्ट, यहां पढ़ें सारी जानकारी

3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

eow action on fake eow and acb officers in raipur
आरोपी विनोद कुमार

विभाग ने मामले में पड़ताल कर कार्रवाई करते हुए चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले का खुलासा EOW एवं ACB के उप पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ हुसैन ने दी. उन्होंने बताया कि ये आरोपी सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को डरा धमका कर उन्हें ब्लैकमेल किया करते थे. जिसके बाद इस पूरे मामले पर नजर रखते हुए इस गिरोह के चार में से तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. आरिफ ने कहा कि मामले की जांच में कुछ और नाम भी सामने आ सकते है. विभाग के द्वारा इन आरोपियों की संपत्ति भी अटैच किए जाने की भी कार्रवाई की जा सकती है.

आरिफ हुसैन ने की तत्काल सूचना देने की अपील

उप पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ हुसैन ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि यदि EOW और ACB के नाम पर कोई भी उनसे किसी तरह की राशि की मांग करता है तो इसकी सूचना तत्काल विभाग को दें.

पढ़ें: रायपुर: चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामला, देवेंद्र नगर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

कई और लोगों के शामिल होने की आशंका

विभाग ने दावा किया है कि इस मामले में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिसकी जांच की जा रही है. इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद उन शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है जिन्हें इनके द्वारा लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था.

रायपुर: EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो EOW और ACB के नाम पर डरा धमकाकर शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्लैकमेल किया करते थे. इस मामले में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है.

शिकंजे में फर्जी EOW और ACB अफसर

पकड़े गए आरोपियों में शासकीय कर्मचारी भी

eow action on fake eow and acb officers in raipur
आरोपी सत्येंद्र सिंह वर्मा

पकड़े गए आरोपियों में एक बर्खास्त उपनिरीक्षक, EOW का एक पूर्व कर्मचारी और एक कथित आरटीआई एक्टिविस्ट शामिल है. बर्खास्त उपनिरीक्षक का नाम सत्येंद्र सिंह वर्मा है, जो कि पहले भी रिश्वत के आरोप में जेल जा चुका है.अन्य दो आरोपियों में कथित RTI एक्टिविस्ट राकेश तराटे और EOW का निलंबित कर्मचारी विनोद वर्मा शामिल है.

शासकीय कर्मचारियों से करते थे वसूली

eow action on fake eow and acb officers in raipur
आरोपी राकेश तराटे

चौथा आरोपी वन विभाग का बर्खास्त कर्मचारी बताया जा रहा है. जिसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.ये चारों आरोपी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को EOW और ACB के नाम पर डरा धमका कर अवैध वसूली किया करते थे, जिसकी शिकायत EOW को मिली थी.

पढ़ें: GOOD NEWS: छत्तीसगढ़ में आरक्षकों की भर्ती के लिए 4 जनवरी से फिजिकल टेस्ट, यहां पढ़ें सारी जानकारी

3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

eow action on fake eow and acb officers in raipur
आरोपी विनोद कुमार

विभाग ने मामले में पड़ताल कर कार्रवाई करते हुए चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले का खुलासा EOW एवं ACB के उप पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ हुसैन ने दी. उन्होंने बताया कि ये आरोपी सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को डरा धमका कर उन्हें ब्लैकमेल किया करते थे. जिसके बाद इस पूरे मामले पर नजर रखते हुए इस गिरोह के चार में से तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. आरिफ ने कहा कि मामले की जांच में कुछ और नाम भी सामने आ सकते है. विभाग के द्वारा इन आरोपियों की संपत्ति भी अटैच किए जाने की भी कार्रवाई की जा सकती है.

आरिफ हुसैन ने की तत्काल सूचना देने की अपील

उप पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ हुसैन ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि यदि EOW और ACB के नाम पर कोई भी उनसे किसी तरह की राशि की मांग करता है तो इसकी सूचना तत्काल विभाग को दें.

पढ़ें: रायपुर: चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामला, देवेंद्र नगर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

कई और लोगों के शामिल होने की आशंका

विभाग ने दावा किया है कि इस मामले में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिसकी जांच की जा रही है. इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद उन शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है जिन्हें इनके द्वारा लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था.

Last Updated : Nov 7, 2020, 3:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.