रायपुर: सराफा एसोसिएशन का मतदान आज मानस भवन पुजारी पार्क में आयोजित किया गया. त्री वार्षिक पदाधिकारियों के चुनाव में कुल 7 पदों के लिए चुनाव किया जा रहा है. सर्राफा एसोसिएशन के निर्वाचन अधिकारियों ने बताया "इस चुनाव में कुल 7 पदों के लिए 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर उतरे हैं. इनमें अध्यक्ष पद ,उपाध्यक्ष के दो पद, सचिव के एक पद, कोषाध्यक्ष का एक पद ,सह सचिव के 2 पद पर चुनाव हो रहा है.
यह भी पढ़ें: रमन सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
93 प्रतिशत हुआ मतदान: सराफा निर्वाचन अधिकारी ने बताया "सुबह 10 बजे से तीन बजे तक व्यापारी ने मतदान किया है. 550 मतदाताओ में से 511 मतदाओं ने मतदान किया है. सराफा के व्यापारी भाइयों ने मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लिया है और मतदान में 93 प्रतिशत मतदान हुआ है."
पहली बार महिला मतदाताओ ने भी किया मतदान: निर्वाचन अधिकारी ने बताया "रायपुर सराफा एसोसिएशन इस बार के मतदान में प्रत्याशी के साथ साथ मतदाताओ में भी उत्साह है. सराफा एसोसिएशन की इतिहास में पहली बार महिला मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस बार 4 महिला मतदाताओं ने मतदान किया हैं.
शाम तक घोषित होंगे परिणाम: रायपुर सराफा एसोसिएशन के निर्वाचन अधिकारी ने बताया "शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना के लिए 5 टेबल लगाए गए हैं. शाम तक मतगणना के परिणाम घोषित किए जाएंगे.
दो पैनलों के बीच मुकाबला: रायपुर सराफा एसोसिएशन के इस चुनाव में दो पैनल के बीच मुकाबला है. जिसमें सराफा व्यापारी पैनल और व्यापारी एकता पैनल के बीच मुकाबला है.
प्रत्याशी पद सराफा व्यापारी पैनल व्यापारी एकता पैनल
- अध्यक्ष हरक जैन मालू सुरेश भंसाली
- सचिव उत्तम गोलछा दीपचंद कोटडिया
- कोषाध्यक्ष अनिल दुग्गड जितेंद्र गोलछा
- उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह सलूजा हरीश डागा
- उपाध्यक्ष प्रहलाद सोनी सुनील सोनी
- सह सचिव दीपक जैन कवाड़ दिलीप टाटिया
- सह सचिव प्रिंस सोनी प्रवीण मालू