रायपुर/अभनपुर: आरंग में वार्ड नंबर 14 में 40 एकड़ की शासकीय जमीन को कलेक्टर के निर्देश पर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस दौरान एसडीएम विनायक शर्मा, आरंग तहसीलदार नरेंद्र बंजारा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ शर्मा सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.
आरंग नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 14 में लोगों ने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर खेत बना लिया था, जहां फसलें लगाई जा रही थी. फसल कट जाने के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. कार्रवाई के बाद शासकीय जमीन को चिन्हांकित करने के लिए क्षेत्र में लाल झंडे लगाये गये हैं.
पढ़ें-महिला से 34 लाख रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
जारी रहेगा ये अभियान
आरंग एसडीएम विनायक शर्मा ने कहा कि आरंग नगर पालिका क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ शासकीय जमीन पर लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा किया है. रायपुर कलेक्टर के निर्देश पर आरंग में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है .इस दौरान शासकीय जमीन पर लाल ध्वज लगाया गया है. इसके बाद कोई भी व्यक्ति इस पर दोबारा अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ दण्डनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा आरंग क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा.