ETV Bharat / state

रायपुर: वाटर फिल्टर प्लांट में शराबखोरी, ETV भारत के कैमरे में कैद हुई तस्वीर

खारुन नदी किनारे बने वाटर फिल्टर प्लांट में निगम और पीएचई के कर्मचारी काम को छोड़कर शराबखोरी कर रहे थे, जो ETV भारत के कैमरे में कैद हो गई है.

author img

By

Published : Mar 6, 2020, 6:29 PM IST

Employees are drinking alcohol in water filter plant
वाटर फिल्टर प्लांट में शराबखोरी

रायपुर: निगम प्रशासन एक तरफ जहां लोगों को साफ पानी मुहैया कराने के लिए फिल्टर प्लांट का उपयोग करती है, जिससे लोग दूषित पानी पीकर बीमार न हों, लेकिन वाटर फिल्टर प्लांट में तैनात कर्मचारी प्रशासन की मुहिम को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. यहां तैनात कर्मचारी अपनी ड्यूटी छोड़कर शराबखोरी कर रहे हैं. जिसकी लाइव तस्वीरें ETV भारत के कैमरे में कैद हुई.

वाटर फिल्टर प्लांट में शराबखोरी

ETV भारत की टीम खारुन नदी किनारे बने इंटकवेल में जब पहुची, तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए. फिल्टर प्लांट में तैनात PHE और नगर निगम के कर्मचारी खुलेआम शराबखोरी कर रहे थे, जिन्हें ETV भारत की टीम ने रंगे हांथों पकड़ा है. निगम और पीएचई के कर्मचारियों के हाथों में शराब की बोतलें और आसपास मांसाहार खाना रखा हुआ था.

'हमारा काम सिर्फ मशीन चालू और बंद करना'

कर्मचारियों ने पूछने पर बताया कि 'उन्होंने बताया कि मनोरंजन के लिए बैठे हैं. जब पूछा गया कि शहर में गंदा पानी आ रहा है आप की क्या जिम्मेदारी है, तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा कि 'उनका काम सिर्फ मशीन चालू और बंद करना है'.

निगम के कर्मचारियों की लापरवाही

गौरतलब है कि दिनदहाड़े निगम के कर्मचारियों की शराबखोरी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर को सप्लाई होने वाले पानी को लेकर निगम के कर्मचारी और उन पर निगरानी रखने की जिम्मेदार अधिकारी कितने गंभीर हैं.

रायपुर: निगम प्रशासन एक तरफ जहां लोगों को साफ पानी मुहैया कराने के लिए फिल्टर प्लांट का उपयोग करती है, जिससे लोग दूषित पानी पीकर बीमार न हों, लेकिन वाटर फिल्टर प्लांट में तैनात कर्मचारी प्रशासन की मुहिम को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. यहां तैनात कर्मचारी अपनी ड्यूटी छोड़कर शराबखोरी कर रहे हैं. जिसकी लाइव तस्वीरें ETV भारत के कैमरे में कैद हुई.

वाटर फिल्टर प्लांट में शराबखोरी

ETV भारत की टीम खारुन नदी किनारे बने इंटकवेल में जब पहुची, तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए. फिल्टर प्लांट में तैनात PHE और नगर निगम के कर्मचारी खुलेआम शराबखोरी कर रहे थे, जिन्हें ETV भारत की टीम ने रंगे हांथों पकड़ा है. निगम और पीएचई के कर्मचारियों के हाथों में शराब की बोतलें और आसपास मांसाहार खाना रखा हुआ था.

'हमारा काम सिर्फ मशीन चालू और बंद करना'

कर्मचारियों ने पूछने पर बताया कि 'उन्होंने बताया कि मनोरंजन के लिए बैठे हैं. जब पूछा गया कि शहर में गंदा पानी आ रहा है आप की क्या जिम्मेदारी है, तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा कि 'उनका काम सिर्फ मशीन चालू और बंद करना है'.

निगम के कर्मचारियों की लापरवाही

गौरतलब है कि दिनदहाड़े निगम के कर्मचारियों की शराबखोरी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर को सप्लाई होने वाले पानी को लेकर निगम के कर्मचारी और उन पर निगरानी रखने की जिम्मेदार अधिकारी कितने गंभीर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.