रायपुर: छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष मुख्यालय इंद्रावती भवन में बीते दिनों एक अफसर और कर्मचारी के बीच में विवाद हुआ था. इस घटना की कर्मचारी संगठनों ने निंदा की है. पदोन्नति को लेकर तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष राकेश साहू और अधिकारी तिलक सोरी के बीच विवाद हुआ था.
पदोन्नति को लेकर अधिकारी से हुआ विवाद
कर्मचारी संघ के लोगों ने बताया कि सहायक संचालक पद पर पदोन्नति के बाद राकेश साहू की पदस्थापना संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा पेंशन कार्यालय रायपुर में किया गया था. पदस्थापना को लेकर वित्त नियंत्रक तिलक सोरी के साथ उनकी बहस हुई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ था.
पढ़ें: VIRAL VIDEO: नाबालिग से कराया जा रहा पंचायत भवन निर्माण में काम
निरीक्षण करने गए अधिकारी के साथ हुई बहस
बताया जा रहा है तिलक सोरी 22 जनवरी को संयुक्त संचालक कोष लेखा पेंशन कार्यालय का निरीक्षण करने गए थे. इस दौरान उनसे बदसलूकी की घटना हुई थी. इसके बाद 23 जनवरी को राकेश साहू ने एचडी भवन में कार्यालय के सामने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर नारेबाजी कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की थी. फिलहाल इस संबंध में कर्मचारी संघ ने अधिकृत रूप से कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन वो इस घटना की निंदा कर रहे हैं.