ETV Bharat / state

बिजली विभाग के 431 'कोरोना फाइटर्स' ने किया 10 हजार समस्याओं का समाधान - रायपुर बिजली विभाग

बिजली विभाग के 431 कर्मचारियों ने 24 घंटे के अंदर बिजली से जुड़ी 10 हजार से ज्यादा समस्याओं से लोगों को राहत पहुंचाई है.

Electricity department employees
बिजली विभाग कर्मचारी
author img

By

Published : May 2, 2020, 8:54 PM IST

Updated : May 2, 2020, 9:00 PM IST

रायपुर : कोरोना फाइटर की कहानी लगातार हम आप तक पहुंचा रहे हैं साथ ही, उनके हौसले को भी बढ़ा रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ 'स्टेट पाॅवर कंपनी' ने भी आगे आकर डॉक्टरों की मदद के लिए 24 घंटे सेवा देने की बात कही है. कंपनी के उच्चाधिकारियों से लेकर लाइनमैन तक 24 घंटे सेवा देते हुए 'कोरोना वॉरियर्स' बने हुए हैं. रायपुर शहर के लाइट मैनेजमेंट को व्यवस्थित ठंग से चलाने के लिए 431 लाइनमैन अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Electricity department employees
बिजली विभाग कर्मचारी

कंपनी के चेयरमैन सुब्रत साहू और प्रबंध निदेशक मोहम्मद केसर अब्दुल हक के दिशा निर्देशानुसार पर छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी चुनौती भरे इसे काम को बखूबी अंजाम दे रही है. कंपनी के अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) विजय मिश्रा ने बताया कि, रायपुर शहर के अधीन करीब साढ़े तीन लाख से अधिक उपभोक्ता हैं.

इसमें रायपुर सिटी सर्किल-एक में 299 लाइनमैन और सिटी सर्किल दो में 132 लाइनमैन काम कर रहे हैं. जिन्होंने कोरोना के संकट भरे दौर में भी लगभग 11 हजार 668 बिजली शिकायतों पर काम करके साहस का परिचय दिया है. टीम के कर्मचारी सैनिटाइजर, मास्क, ग्लबस के उपयोग के साथ ही सोशल डिस्टेंश बनाते हुए कामों का निपटारा कर रहे हैं.

रायपुर : कोरोना फाइटर की कहानी लगातार हम आप तक पहुंचा रहे हैं साथ ही, उनके हौसले को भी बढ़ा रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ 'स्टेट पाॅवर कंपनी' ने भी आगे आकर डॉक्टरों की मदद के लिए 24 घंटे सेवा देने की बात कही है. कंपनी के उच्चाधिकारियों से लेकर लाइनमैन तक 24 घंटे सेवा देते हुए 'कोरोना वॉरियर्स' बने हुए हैं. रायपुर शहर के लाइट मैनेजमेंट को व्यवस्थित ठंग से चलाने के लिए 431 लाइनमैन अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Electricity department employees
बिजली विभाग कर्मचारी

कंपनी के चेयरमैन सुब्रत साहू और प्रबंध निदेशक मोहम्मद केसर अब्दुल हक के दिशा निर्देशानुसार पर छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी चुनौती भरे इसे काम को बखूबी अंजाम दे रही है. कंपनी के अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) विजय मिश्रा ने बताया कि, रायपुर शहर के अधीन करीब साढ़े तीन लाख से अधिक उपभोक्ता हैं.

इसमें रायपुर सिटी सर्किल-एक में 299 लाइनमैन और सिटी सर्किल दो में 132 लाइनमैन काम कर रहे हैं. जिन्होंने कोरोना के संकट भरे दौर में भी लगभग 11 हजार 668 बिजली शिकायतों पर काम करके साहस का परिचय दिया है. टीम के कर्मचारी सैनिटाइजर, मास्क, ग्लबस के उपयोग के साथ ही सोशल डिस्टेंश बनाते हुए कामों का निपटारा कर रहे हैं.

Last Updated : May 2, 2020, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.