ETV Bharat / state

31 जनवरी को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. 31 जनवरी को 21 जिलों में दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे.

Election Commission completed preparations for second phase election
31 जनवरी को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 9:07 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 11:51 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 'दूसरे चरण का मतदान 31 जनवरी को होगा, जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं'.

31 जनवरी को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान

दरअसल, दूसरे चरण के मतदान में 21 जिलों के 36 विकासखण्डों का मतदान संपन्न होगा, जिसमें 2 हजार 505 ग्राम पंचायत शामिल हैं. साथ ही 62 हजार 723 उम्मीदवार मैदान में हैं, तो 30 लाख 56 हजार 648 मतदाता मतदान करेंगे.

चार कलर्स में होंगे मतपत्र

  • पंच पद के चुनाव के लिए सफेद रंग का मतपत्र तैयार किया गया है
  • सरपंच पद के चुनाव के लिए नीले रंग का मतपत्र है
  • जनपद सदस्य के चुनाव के लिए पीले रंग का मतपत्र
  • जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए गुलाबी मतपत्र

पद और उम्मीदवारों की संख्या

  • 19 हजार 870 पंच पद के लिए 48,952 उम्मीदवारों चुनावी मैदान में डटे
  • 2,396 सरपंच पद के लिए 10 हजार 496 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
  • 658 जनपद सदस्य पद के लिए 2 हजार 870 उम्मीदवार मैदान में हैं
  • 89 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 405 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

कुल मतदान केन्द्रों की संख्या

  • कुल मतदान केन्द्रों की संख्या- 6353
  • चुनाव ड्यूटी में 34 हजार 941 कर्मचारी तैनात
  • सुरक्षा व्यवस्था के लिए 38 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती
  • संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 1882 है
  • अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 742 है.

मतदान का समय

21 जिलों के 36 विकासखंडो में मतदान का समय सुबह 6.45 बजे से दोपहर 2 बजे और सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है.
कुल मतदाताओं की संख्या 30 लाख 56 हजार 648 है, जिसमें से 15 लाख 21 हजार 721 महिला मतदाता हैं. साथ ही 15 लाख 34 हजार 894 पुरुष मतदाता हैं

कितने पंचायत प्रतिनिधियों का निर्विरोध हुआ निर्वाचन ?

कुल 15147 पंचायत प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित

15026 पंचों का निर्विरोध हुआ चुनाव

101 सरपंच निर्विरोध चुने गए

19 जनपद सदस्यों का निर्विरोध हुआ निर्वाचन

1 जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

रायपुर: छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 'दूसरे चरण का मतदान 31 जनवरी को होगा, जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं'.

31 जनवरी को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान

दरअसल, दूसरे चरण के मतदान में 21 जिलों के 36 विकासखण्डों का मतदान संपन्न होगा, जिसमें 2 हजार 505 ग्राम पंचायत शामिल हैं. साथ ही 62 हजार 723 उम्मीदवार मैदान में हैं, तो 30 लाख 56 हजार 648 मतदाता मतदान करेंगे.

चार कलर्स में होंगे मतपत्र

  • पंच पद के चुनाव के लिए सफेद रंग का मतपत्र तैयार किया गया है
  • सरपंच पद के चुनाव के लिए नीले रंग का मतपत्र है
  • जनपद सदस्य के चुनाव के लिए पीले रंग का मतपत्र
  • जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए गुलाबी मतपत्र

पद और उम्मीदवारों की संख्या

  • 19 हजार 870 पंच पद के लिए 48,952 उम्मीदवारों चुनावी मैदान में डटे
  • 2,396 सरपंच पद के लिए 10 हजार 496 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
  • 658 जनपद सदस्य पद के लिए 2 हजार 870 उम्मीदवार मैदान में हैं
  • 89 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 405 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

कुल मतदान केन्द्रों की संख्या

  • कुल मतदान केन्द्रों की संख्या- 6353
  • चुनाव ड्यूटी में 34 हजार 941 कर्मचारी तैनात
  • सुरक्षा व्यवस्था के लिए 38 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती
  • संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 1882 है
  • अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 742 है.

मतदान का समय

21 जिलों के 36 विकासखंडो में मतदान का समय सुबह 6.45 बजे से दोपहर 2 बजे और सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है.
कुल मतदाताओं की संख्या 30 लाख 56 हजार 648 है, जिसमें से 15 लाख 21 हजार 721 महिला मतदाता हैं. साथ ही 15 लाख 34 हजार 894 पुरुष मतदाता हैं

कितने पंचायत प्रतिनिधियों का निर्विरोध हुआ निर्वाचन ?

कुल 15147 पंचायत प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित

15026 पंचों का निर्विरोध हुआ चुनाव

101 सरपंच निर्विरोध चुने गए

19 जनपद सदस्यों का निर्विरोध हुआ निर्वाचन

1 जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

Intro:रायपुर

निर्वाचिन - द्वितीय चरण दिनांक 31.01.2020 के संदर्भ में जानकाओ
21 जिलों के 36 विकासखण्डों का मतदान सम्पन्न होगा जिसमें 2.505 ग्राम पंचायत शामिल है।
सफेद
पंच पद के लिए
मतपत्र चार प्रकार के होंगे
नीला
सरपंच पद के लिए
पीला
जनपद सदस्य के लिए
गुलाबी - जिला पंचायत सदस्य के लिए
19,870 पंच पद के लिए 48,952 उम्मीदवार मैदान में है ।
* 2,396 सरपंच पद के लिए 10.496 उम्मीदवार मैदान में है ।
658 जनपद सदस्य पद के लिए 2,870 उम्मीदवार मैदान में है ।
89 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 405 उम्मीदवार मैदान में है ।
* कुल (पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य) पदों की संख्या
23,013.
* कुल उम्मीदवार की संख्या 62.723.
* कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 6,353 एवं निर्वाचन कार्य में संलिप्त कर्मचारियों की संख्या 34,941 + रिजर्व
10 प्रतिशत 38,435, पुलिस सुरक्षा बल 25 प्रतिशत अतिरिक्त लगभग 9,608 48,043
जिलो में मतदान का समय 6.45 से 2.00 बजे एवं 7.00 से 3.00 बजे तक ।
* कितने सेक्टर/जोन है संख्यात्मक जानकारी ।
* संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या
1882
* अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या
742
(महिला - 15,21,721)
(पुरूष
15,34,894)
(अन्य - 33)
* कुल मतदाताओं की संख्या
30,56,648
निर्विरोध निर्वाचित पंच पद के सीटों की संख्या
15026
* निर्विरोध निर्वाचित सरपंच पद के सीटों की संख्या
101
निर्विरोध निर्वाचित जनपद सदस्य पद के सीटों की संख्या
19
* निर्विरोध निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य पद के सीटों की संख्या
01
* कुल निर्विरोध निर्वाचित (पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य) पदों की संख्या :
15147
कुल निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों की संख्या 15147

कैमरामैन मिथलेश साहू के साथ प्रवीण कुमार सिंह ईटीवी भारत रायपुर

नोट फीड चुनाव पीसी नाम से लाइव यू से इन जस्ट कराई गई हैBody:नोConclusion:
Last Updated : Jan 29, 2020, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.