रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए कुछ घंटे शेष रह गए हैं. आज रात 10 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके लिए पक्ष-विपक्ष के नेता से लेकर मंत्री तक अपनी ताकतें झोंक रहे हैं. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशी और कार्यकर्ता भी मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं. साथ ही भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील कर रहे हैं.
वहीं छत्तीसगढ़ निवार्चन आयोग ने भी प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए 19 दिसंबर की रात 10 बजे तक प्रचार की अनुमति दी है. निकाय चुनावों में प्रचार समाप्ति की समय सीमा लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन से अलग है. इस बार निकाय चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव हो रहा है, जिसमें विधानसभा और लोकसभा के अनुसार EVM से नहीं होगा.
अब डोर टू डोर होगा प्रचार
बता दें, छत्तीसगढ़ में 21 दिसंबर को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होने हैं. साथ ही मतदान के बाद 24 दिसंबर को नतीजे आएंगे. निर्वाचन आयोग के जारी निर्देश के मुताबिक प्रत्याशी आज रात 10 बजे के बाद डोर टू डोर लोगों से संपर्क कर सकते हैं.