रायपुर: दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान उठा है, जिसे 'फनी' नाम दिया गया है. यह एक प्रचंड चक्रवाती तूफान है और इसका असर यहां दो दिनों से देखा जा रहा है. 'फनी' का प्रभाव छत्तीसगढ़ में 1 मई से देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस तूफान का ज्यादा असर बस्तर और सरगुजा संभाग में दिखाई देगा. इस दौरान इन संभागों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी होगी.
बता दें कि फनी तूफान बंगाल की खाड़ी से ओडिशा के तट से होते हुए छत्तीसगढ़ में 1 मई को पहुंचेगा. इसका असर यहां 2 दिनों तक रहेगा. इस दौरान तापमान में नमी रहेगी.
नमी की वजह से यहां के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट भी आ सकती है. फिलहाल राजधानी रायपुर के तापमान की बात की जाए तो 44 डिग्री तापमान है. प्रदेश की बात की जाए तो 44 से 45 डिग्री तापमान अभी चल रहा है.