रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ कोरोना के बढ़ते मामलों में देश के टॉप राज्यों में शामिल हो गया है. संक्रमित मरीजों के डरावने आंकड़ों को देख प्रशासन इससे बचाव और नियंत्रण के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. जिसके तहत कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इसके तहत रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. कर्फ्यू का असर बाजारों में साफ दिखाई दे रहा है.
दुकानदार फॉलो कर रहे नाइट कर्फ्यू के निर्देश
नाइट कर्फ्यू के तहत दुकानदारों ने रात 9 बजे से पहले ही दुकानों को बंद करना शुरू कर दिया है. वे कर्फ्यू के सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं. कोरोना को हराने के लिए सभी शासन के साथ खड़े हैं. प्रदेश सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है, साथ ही लोगों को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण के प्राभाव को कम किया जा सके. हालांकि कुछ सब्जी वालों ने निर्धारित समय के बाद भी दुकानें खुली रखी थीं, उन्हें पुलिस ने समझाया और नियमों का पालन करने की हिदायत दी.
कोरोना पर बड़ा फैसला: सरकार ने कलेक्टरों को दिया नाइट कर्फ्यू लगाने का अधिकार
बैठक में हुआ था फैसला
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने रविवार (28 मार्च) को बैठक ली थी. बैठक में सीएम ने कोरोना की रोकथाम के लिए सभी कलेक्टरों को नाइट कर्फ्यू लगाने का अधिकार दिया था.
इन जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू
- रायपुर
- दुर्ग
- सूरजपुर
- सरगुजा
- जशपुर
- बस्तर
- कोरिया
- महासमुंद
- कोंडागांव
- कोरबा
इसके साथ ही कुछ अन्य जिलों में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.