रायपुरः छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगाने का फैसला लिया है. अब प्रदेश के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई होगी. उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों का संचालन एक तिहाई शैक्षणिक अमले के साथ रोस्टर पद्धति से किया जाए.
कांग्रेस के छात्र संगठन ने किया था ऑफलाइन परीक्षा का विरोध
पूरे प्रदेश में कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के लोग ऑफलाइन यानी कि केंद्रों में परीक्षा लिए जाने का विरोध कर रहे थे. एनएसयूआई लगातार यूनिवर्सिटी के कुलपतियों से ऑफलाइन पढ़ाई और एग्जाम को खत्म करने की मांग कर रहे थे. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद अब सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश के कॉलेजों में अब ऑनलाइन पढ़ाई होगी. एग्जाम भी ऑनलाइन लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः कॉलेज शुरू होने के विरोध में एनएसयूआई ने किया बिलासपुर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का घेराव
कर्मचारियों को लेकर भी दिशा निर्देश जारी
इसके साथ रोस्टर ड्यूटी के दौरान उपस्थित कर्मचारी और अधिकारी महाविद्यालय में कार्य करेंगे और बाकी सभी शेष कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम पद्धति से ऑनलाइन और मोबाइल प्रक्रिया के माध्यम से कार्यों में सहयोग करेंगे.
प्राध्यापकों को भी घर से पढ़ाना होगा
उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में केवल विद्यार्थियों के आने की मनाही की है. प्राध्यापक और कर्मचारी एक तिहाई उपस्थिति वाले रोस्टर में आएंगे. जो प्राध्यापक कॉलेज आएंगे उन्हें वहां से ऑनलाइन कक्षा लेनी है. जिन प्राध्यापक को घर पर रहना है उनको भी घर से ही ऑनलाइन कक्षाओं को पढ़ाना है. कर्मचारियों को भी ऑनलाइन या फिर फोन के जरिए काम करते रहने का निर्देश दिया गया है.
परीक्षा लेने की तैयारी में थे विश्वविद्यालय
प्रदेश के अधिकांश शासकीय और निजी विश्वविद्यालय परीक्षा लेने की तैयारी में थे. टाइम टेबल जारी हो चुके थे. रायपुर के पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में एलएलबी, बीएड, बीपीएड, बी फार्मा, एलएलएम, एमएड, एमए, एमएससी, एमकॉम आदि की परीक्षाएं जनवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू हो रही थी. कई दूसरे विश्वविद्यालय भी अपना परीक्षा कार्यक्रम इन्हीं तिथियों के आसपास बनाए हुए थे. अब सभी परीक्षाएं नए सिरे से व्यवस्थित करनी होंगी.
गौरेला पेंड्रा मरवाही और दंतेवाड़ा में स्कूल बंद करने के आदेश
कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब स्कूलों को भी बंद करने के आदेश दिए जा रहे हैं. गौरेला पेंड्रा मरवाही की कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले में सरकारी, निजी स्कूल, आश्रम और छात्रावास को आगामी आदेश तक बंद करने के आदेश दिए हैं. दंतेवाड़ा में भी आगामी आदेश तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं.