रायपुर: कोरोना का असर इस बार छत्तीसगढ़ के राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले राज्योत्सव कार्यक्रम पर भी देखने को मिला है. इस बार सरकार ने स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन न करते हुए 1 नवंबर को मुख्यमंत्री निवास में राज्य अलंकरण समारोह का वर्चुअल आयोजन करने का फैसला किया है. हालांकि सभी शासकीय भवनों में उस दिन रोशनी करने के निर्देश दिए गए हैं.
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को होने वाले इस आयोजन में राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है. बता दें कि राज्य स्थापना दिवस पर भव्य रूप से राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन होता था. यह आयोजन 3 दिन से 7 दिनों तक चलता था. इन आयोजनों में छत्तीसगढ़ की संस्कृति कला से जुड़े नृत्य नाटक सहित अन्य आयोजन होते थे.
पढ़ें-मुरिया दरबार में CM का बड़ा ऐलान, मांझी-चालकी को 6 महीने में मिलेगा वनाधिकार पट्टा, मानदेय भी बढ़ा
समारोह में बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ी कलाकार दिखाते थे जलवा
बॉलीवुड के कलाकारों ने भी शिरकत कर इन कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई है. इसके बाद आदिवासी महोत्सव, युवा महोत्सव जैसे कई बड़े आयोजन पिछले साल हुए थे. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन नहीं किया जाएगा बल्कि मुख्यमंत्री निवास में वर्चुअल अलंकरण समारोह ही होगा. राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ी कलाकार भी शामिल होते थे इसमें छत्तीसगढ़ की परंपरा और लोक कला की विशेष प्रस्तुति देखने को मिलती थी.