ETV Bharat / state

2020: कोरोना के कहर के बीच छत्तीसगढ़ को मरहम लगा गईं ये बातें

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 8:25 PM IST

2020 कई खट्टी यादें देकर जा रहा है. लेकिन छत्तीसगढ़ ने इस बुरे दौर में भी हासिल किया है. कृषि, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य और सफाई के क्षेत्र में इस साल ने छत्तीसगढ़ की झोली में कुछ अच्छी यादें भी डाली हैं.

कैसा रहा छत्तीसगढ़ के लिए 2020
कैसा रहा छत्तीसगढ़ के लिए 2020

रायपुर: वर्ष 2020 का नाम जब भी लिया जाएगा, कोरोना का कहर याद आएगा. लेकिन इन सबके बीच कुछ पॉजीटिव बातें भी छत्तीसगढ़ के खाते में आई हैं. छत्तीसगढ़ ने 2020 में कई उपलब्धियां भी हासिल की हैं. एजुकेशन, हेल्थ में जहां बेहतरी रही. कोरोना की वजह से ही सही शिक्षा के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ डिजिटलाइजेशन की तरफ आगे बढ़ा. जिन बच्चों ने कभी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया था वो बच्चे शिक्षा तुंहर दुआर से जुड़कर डिजिटल इंडिया का हिस्सा भी बने. वहीं सफाई के मामले में भी प्रदेश ने बाजी मारी. कुपोषण का दर्द झेल रहे बस्तर में कुपोषण की दर घटी. वहीं मनरेगा के तहत काम देने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ अग्रणी रहा.

education-health-and-employment-work-in-chhattisgarh
शिक्षा के क्षेत्र में

किसानों के लिए ये साल महत्वपूर्ण रहा. तमाम मुश्किलों के बीच सरकार 25 सौ रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीद रही है. नक्सल मोर्चे की बात की जाए तो इस साल भी छत्तीसगढ़ ने कई जवान खोए. लेकिन सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर कई नक्सलियों ने आत्मसर्मपण किया. जो नक्सल प्रभावित राज्य के लिए उम्मीद की किरण की तरह है.

education-health-and-employment-work-in-chhattisgarh
खेती किसानी के क्षेत्र में

आइए एक नजर डालते हैं कि किस क्षेत्र में क्या अच्छा हुआ ?

शिक्षा के क्षेत्र में हासिल-

  • ऑनलाइन पढ़ाई तुंहर दुआर पोर्टल पर पढ़ाई के लिए देश में छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान मिला. अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस इंस्पायर से सम्मानित किया गया.
  • बढ़ी प्रदेश में 59 नए कालेज खुलने से 5990 सीटें बढ़ीं.
  • लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में 39.57 ऑनलाइन कक्षाएं लगीं.
  • प्रदेश में 32 शासकीय 27 निजी महाविद्यालय खुले.
  • मुहल्ला पाठशाला से 7 लाख 48 हजार 266 बच्चे जुड़े
  • कक्षा पहली से 8वीं तक के 35 लाख बच्चों का राज्य स्तरीय ऑनलाइन आकलन किया गया.
  • मोहल्ला पाठशाला, ऑनलाइन पढ़ई तुंहर दुआर, मोटर साइकिल गुरुजी, लोककथांए, ब्लू- टूथ पढ़ाई का जरिया बने.
  • स्थानीय बोली गोंडी, हल्बी, माड़िया समेत 16 भाषाओं में प्रारंभिक पढ़ाई शुरू हुई.
  • नक्सल इलाकों के बच्चों के लिए मोहल्ला पाठशाला और ऑनलाइन पढ़ाई का नीति आयोग ने तारीफ की.
  • उच्च शिक्षा में स्वर्गीय नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस उपलब्धि के लिए ट्वीट कर सराहा था.

क्लीन इंडिया-

  • पूरे देश में स्वच्छता अवार्ड में अंबिकापुर ने अपनी जगह बनाई. एक लाख से 10 लाख की आबादी में अंबिरकापुर नंबर वन रहा.

मेडिकल सुविधा-

  • प्रदेश में 108 संजीवनी एक्सप्रेस की 16 नई एंबुलेंस की सेवाएं नंवबर से शुरु की गई हैं.

जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य-

  • जीएसटी संग्रहण में देश में छत्तीसगढ़ लगातार बढ़त बनाए हुए है.
  • पिछले साल की तुलना में इस साल अक्टूबर में 26 फीसदी अधिक जीएसटी संग्रहण हुआ.

कुपोषण की दर में आई कमी

  • राज्य में करीब चार लाख 92 हजार बच्चे कुपोषित थे.
  • एक साल में लगभग 77 हजार बच्चे कुपोषण से मुक्त हो गए हैं.
  • कुपोषित बच्चों की संख्या में करीब 15.64 फीसद की कमी आई है.
  • 15 से 49 आयु वर्ग की 98 हजार 221 महिलाओं को एनीमिया से मुक्ति दिलाने में सफलता हासिल हुई है.

रोजगार

  • प्रदेश में बेरोजगारी की दर सितंबर 2020 में घटकर दो प्रतिशत रह गई. जो राष्ट्रीय स्तर पर देश में बेरोजगारी की दर 6.8 प्रतिशत से काफी कम है.
  • 18 लाख 51 हजार 536 श्रमिकों को मनरेगा के तहत काम मिला.
  • युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश मे संकल्प परियोजना की शुरआत की गई.
  • उच्च शिक्षा में 40 युवकों को ग्रंथपाल की नौकरी मिली.
  • 55 युवकों को क्रीड़ा अधिकारी की नौकरी मिली.
  • गोठानो में महिला स्वसहायता समूह के लिए स्व-रोजगार के लिए योजनाओं की शुरुआत की गई.
  • गोबर बेचकर किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ.
  • रोजगार संगी मोंबाइल एप से 15,255 कुशल युवाओं ने पंजीयन कराया.
  • 10421 रिक्त रोजगार की जानकारी मोबाइल संगी एप पर दी गई.

कृषि के क्षेत्र में क्या मिला ?

  • 20 जुलाई 2020 को हरेली त्योहार के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना की शुरुआत की थी.
  • जैविक खेती मिशन योजना के तहत कोटा ब्लाक के ग्राम नवागांव सोन, मिट्टू नवागांव, बरपाली व नगोई में 100-100 एकड़ में संचालित की जा रही है एचएमटी,विष्णुभोग व स्वर्णा धान की प्रक्षेत्र का निर्माण 25 एकड़ के रकबे में छह करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है.
  • मेगा फूडपार्क 2022 किसानों की आय दोगुनी करने में काफी मददगार साबित होगा.
  • सुकमा में इमली चस्का का निर्यात शुरुआत की गई.
    education-health-and-employment-work-in-chhattisgarh
    मजदूरी के क्षेत्र में

एनटीपीसी को हासिल हुआ पहला स्थान

  • नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) के कोरबा संयत्र ने 96.87 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) पर 11061 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन के साथ देश में पहला स्थान हासिल किया है.
  • 2019 की अर्द्धवार्षिक में दसवें नंबर पर रहने वाले एनटीपीसी की 2600 मेगावाट क्षमता वाली कोरबा संयंत्र ने वीत्तीय वर्ष 2020-21 के अर्द्धवार्षिक उत्पादन रिपोर्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा.

सोलर एनर्जी के क्षेत्र में क्या मिला ?

  • योजना के अंतर्गत महासमुन्द में तीन से चार स्थान पर निजी प्रबंधन ने सोलर एनर्जी के बड़े प्रोजेक्ट लागाए.
  • जिले के 481 शासकीय भवनों में सोलर लाइट के लिए सिस्टम लगाए गए.
  • 454 गांवो में सोलर एनेर्जी से पेयजल व्यवस्था दी जा रही है

इंफ्रॉस्ट्रक्चर में क्या मिला ?

  • कटना गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग में सुरजपुर और विश्रामपुर के बीच रेणु नदी पर नया पुल बनाया गया.
  • 375 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज के भवनों का निर्माण किया गया.
  • एजुकेशन हब में जनजातिय बच्चों के लिए 500 सीटर छात्रावास भवन का निर्माण किया गया.
  • दरिमा मे उड़ान सेवा के लिए जरुरी निर्माण कार्यो की शुरुआत की गई.

रंग ला रहा लोन वर्राटू अभियान

  • दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियों की घर वापसी के लिए लोन वर्राटू अभियानल चलाया गया.
  • 331 नक्सलियों ने हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया.
  • राजनांदगाव के जोबी पुलिस एक जुलाई को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. मुठभेड़ के बाद फोर्स ने घायल अवस्था में 29 लाख के इनामी नक्सली डेविड को गिरफ्तार किया था.
  • फोर्स ने बस्तर के पहुंचविहीन जंगलों में 16 नए कैंप खोले गए.
  • एरिया डामिनेशन से विकास के कामों को गति मिली.
  • इस साल बस्तर के जंगलों में करीब 400 किमी सड़के बनाई गई है.
  • पिछले महीने अरनपुर से जगरगंडा तक का रास्ता खोल दिया गया.
  • पहुंचविहीन अबुझमाड़ तक पहुंच बनाने के लिए दंतेवाड़ा व बीजापुर की ओर से इंद्रावती नदी पर तीन पुल बनाए जा रहे हैं.
    education-health-and-employment-work-in-chhattisgarh
    नक्सल के क्षेत्र में

साल 2020 में नक्सल घटनाएं

  • 21 मार्च को सुकमा जिले के मिनपा के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें डीआरजी के 17 जवान शहीद हुए.
  • नक्सलियों ने भी माना कि इस मुठभेड़ में उनके कई साथी मारे गए.
  • इस घटना में 15 जवान घायल भी हुए थे.
  • 28 नवंबर को सुकमा के चिंतागुफा इलाके में IED विस्फोट में एसटीएफ के सहायक सेनानी शहीद हुए थे. 9 जवान घायल भी हुए थे.
  • 13 दिसंबर को सुकमा जिले के किस्टारम इलाके में आइइडी की चपेट में आकर कोबरा के एक उप सेनानी शहीद हो गए थे.

लोग हुए डिजिटल

  • इंटरनेट सुविधा के कारण लॉकडाउन में ऑनलाइन खरीदी-बिक्री को बढ़त मिली.
  • कोरोना के कारण विद्यार्थियों को घर बैठे ऑनलाइन डिग्रियां बांटी गई.
  • पहली बार NIT रायपुर ने अपना 11वां दीक्षांत समारोह ऑनलाइन किया था.
  • 1122 छात्र-छात्राओं को डिग्री के साथ सम्मानित किया गया.
  • शादी साक्षात्कार सब कुछ ऑनलाइन हो गया.

बेरोजगारी दर

  • सेंटर फार मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी( सिएमआइई) की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2020 में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दर महज दो फीसदी रह गई है.
  • राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 6.8 फीसदी था.
  • देश में शहरी क्षेत्रों में यह दर 7.9 फीसद और ग्रामीण क्षेत्रों में 6.3 फीसदी था.

बिजली उपभोक्ताओं को क्या मिला ?

  • सरकार की आधी बिजली बिल योजना से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की जेब में 1,336 करोड़ रुपए आए है.
  • एक मार्च 2019 को शुरु हुई इस योजना का लाभ 38 लाख 42 हजार 50 उपभोक्ताओं को मिला है.
  • सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन करने में छत्तीसगढ़ अव्वल रहा.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में चल रहा अभियान

  • बस्तर संभाग को मलेरिया से मुक्त करने के लिए अभियान की शुरुआत की गई.
  • इस साल सितंबर में मलेरिया पीड़ितों की संख्या में 65 फीसद से अधिक की कमी आई है.
  • मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के दौरान पहले चरण में 14 लाख लोगों के घर-घर जाकर मलेरिया की जांच की गई.

छत्तीसगढ़ में कम रहा मंदी का असर

  • कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण देश दुनिया के मार्केट ठप पड़ गया था.
  • प्रदेश में दीपावली के दौरान सप्ताभर में ही मार्केट ने ऐसा जोर पकड़ा कि हर सेक्टर में कारोबार ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया.
  • प्रदेश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में दिपावली के दौरान 11 हजार से अधिक वाहनो की बिक्री हुई.
  • पर्यटन के क्षेत्र में क्या मिला ?
    डोंगरगढ़ और मंदिर के सुंदरीकरण के लिए 43 करोड़ 33 लाख रुपये की स्वीकृति किए गए.
  • भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना ट्राइबल टूरिज्म सर्किट के तहत कुरदर, सरोधा दादर और धनकुल में रिसार्ट बनाए गए हैं. इन रिसार्ट में पर्यटकों को जनजातीय संस्कृति से रूबरू होने के मौका मिलेगा.
  • राज्य को वाटर स्पोर्ट्स टूरिज्म के रुप मे भी पहचान दिलाने के लिए हसदेव बांगो डैम सतरेंगा का विकास कार्य किया गया.
  • जलाशयों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई.
  • सिरपुर को विकसित करने को लिए सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है.
  • माना तुता में लगभग 80 एकड़ भूमि पर थीम एम्यूजमेंट पार्क विकसित कियी जी रहा है.
  • मैनपाट रिसॉर्ट व पेंड्रापाट रिसॉर्ट को वेलनेस सेंटर नेचर केयर सेंटर के रुप में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है.
  • छत्तीसगढ़ के हर जिले में गढ़कलेवा खोला जा रहा है. गढ़कलेवा में छत्तीसगढ़ के सभी पारंपरिक व्यंजन उपलब्ध है.
  • श्रीराम वन गमन मार्ग संस्कृति के इन बहुमुल्य धरोहरो को सहेजने की कार्ययोजना तैयार की गई है.
  • इसके लिए पहले चरण में नौ स्थानों को विकसित किया जा रहा है. जिसे राम वन गमन का नाम दिया गया है. इस पूरी योजना में 138 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
    education-health-and-employment-work-in-chhattisgarh
    पर्यटन के क्षेत्र में

जैव पर्यटन

  • 17 फरवरी को वैज्ञानिकों में रे पौधे लाइकोपोडियम सरना को खोज निकाला गया.
  • प्रिमिटिव प्लांट को रायपुर से आई छह वैज्ञानिकों की टीम ने तलाश किया है.
  • कोरबा जिले में कोरकोमा व अजगरबहार के जंगल में तेरह फीट लंबा किंग कोबरा देखा गया.
  • चार मई को दोंदरो में बिज्जू मिला.
  • छत्तीसगढ़ में तितलियों की 159 प्रजातियां पाई जाती है. कोरबा के जंगलो में ही 100 से अधिक प्रजाति देखने को मिली है.
    education-health-and-employment-work-in-chhattisgarh
    पर्यटन के क्षेत्र में

उद्योग के क्षेत्र में क्या मिला ?

  • कृषि उपजों को बढ़ावा देने की छत्तीसगढ़ सरकार की नीति के तहत धमतरी जिले में 170 एकड़ के रकबे में मेगाफूड पार्क की स्थापना की गई है.
  • आयरन स्टील सेक्टर के उद्योगों के लिए करीब 35 हजार करोड़ के एमओयू साइन किया गया.
  • प्रदेश में सालभर में लगभग 27 लाख टन स्टील का उत्पादन किया गया.

सड़क निर्माण

  • तृतीय एशियाई विकास बैंक की सहायता से प्रदेश में सड़को का निर्माण किया गया.
  • प्रदेशभर में 3 हजार 536 करोड़ रुपये की लागत से 870 किलोमीटर लंबाई की 25 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है.
  • इनमें 11 सड़के बन चुकी है. 15 सड़के 2021 तक बनेगी.

पानी

  • घुनघुट्टा जलाशय से लगभग 90 लाख लीटर पानी लोगों तक पहुंच रहा है.
  • अमृत मिशन के तहत शहर में चारो दिशाओं मे चार पानी टंकियां बनाई गई है.
  • महामाया पहाड़ी पर निर्मित बड़ी पानी टंकी से शहर के एक बड़े क्षेत्र में पानी की सप्लाई शुरु हो गई है.

पुलिस विभाग ने की ये पहल

  • 1 जुलाई 2020 से छत्तीसगढ़ में आदर्श पुलिस स्टेशन योजना की शुरुआत की गई.
  • यह राज्य के पुलिस स्टेशनों को आदर्श पुलिस स्टेशन के रूप में विकसित करेगा.

रायपुर: वर्ष 2020 का नाम जब भी लिया जाएगा, कोरोना का कहर याद आएगा. लेकिन इन सबके बीच कुछ पॉजीटिव बातें भी छत्तीसगढ़ के खाते में आई हैं. छत्तीसगढ़ ने 2020 में कई उपलब्धियां भी हासिल की हैं. एजुकेशन, हेल्थ में जहां बेहतरी रही. कोरोना की वजह से ही सही शिक्षा के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ डिजिटलाइजेशन की तरफ आगे बढ़ा. जिन बच्चों ने कभी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया था वो बच्चे शिक्षा तुंहर दुआर से जुड़कर डिजिटल इंडिया का हिस्सा भी बने. वहीं सफाई के मामले में भी प्रदेश ने बाजी मारी. कुपोषण का दर्द झेल रहे बस्तर में कुपोषण की दर घटी. वहीं मनरेगा के तहत काम देने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ अग्रणी रहा.

education-health-and-employment-work-in-chhattisgarh
शिक्षा के क्षेत्र में

किसानों के लिए ये साल महत्वपूर्ण रहा. तमाम मुश्किलों के बीच सरकार 25 सौ रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीद रही है. नक्सल मोर्चे की बात की जाए तो इस साल भी छत्तीसगढ़ ने कई जवान खोए. लेकिन सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर कई नक्सलियों ने आत्मसर्मपण किया. जो नक्सल प्रभावित राज्य के लिए उम्मीद की किरण की तरह है.

education-health-and-employment-work-in-chhattisgarh
खेती किसानी के क्षेत्र में

आइए एक नजर डालते हैं कि किस क्षेत्र में क्या अच्छा हुआ ?

शिक्षा के क्षेत्र में हासिल-

  • ऑनलाइन पढ़ाई तुंहर दुआर पोर्टल पर पढ़ाई के लिए देश में छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान मिला. अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस इंस्पायर से सम्मानित किया गया.
  • बढ़ी प्रदेश में 59 नए कालेज खुलने से 5990 सीटें बढ़ीं.
  • लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में 39.57 ऑनलाइन कक्षाएं लगीं.
  • प्रदेश में 32 शासकीय 27 निजी महाविद्यालय खुले.
  • मुहल्ला पाठशाला से 7 लाख 48 हजार 266 बच्चे जुड़े
  • कक्षा पहली से 8वीं तक के 35 लाख बच्चों का राज्य स्तरीय ऑनलाइन आकलन किया गया.
  • मोहल्ला पाठशाला, ऑनलाइन पढ़ई तुंहर दुआर, मोटर साइकिल गुरुजी, लोककथांए, ब्लू- टूथ पढ़ाई का जरिया बने.
  • स्थानीय बोली गोंडी, हल्बी, माड़िया समेत 16 भाषाओं में प्रारंभिक पढ़ाई शुरू हुई.
  • नक्सल इलाकों के बच्चों के लिए मोहल्ला पाठशाला और ऑनलाइन पढ़ाई का नीति आयोग ने तारीफ की.
  • उच्च शिक्षा में स्वर्गीय नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस उपलब्धि के लिए ट्वीट कर सराहा था.

क्लीन इंडिया-

  • पूरे देश में स्वच्छता अवार्ड में अंबिकापुर ने अपनी जगह बनाई. एक लाख से 10 लाख की आबादी में अंबिरकापुर नंबर वन रहा.

मेडिकल सुविधा-

  • प्रदेश में 108 संजीवनी एक्सप्रेस की 16 नई एंबुलेंस की सेवाएं नंवबर से शुरु की गई हैं.

जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य-

  • जीएसटी संग्रहण में देश में छत्तीसगढ़ लगातार बढ़त बनाए हुए है.
  • पिछले साल की तुलना में इस साल अक्टूबर में 26 फीसदी अधिक जीएसटी संग्रहण हुआ.

कुपोषण की दर में आई कमी

  • राज्य में करीब चार लाख 92 हजार बच्चे कुपोषित थे.
  • एक साल में लगभग 77 हजार बच्चे कुपोषण से मुक्त हो गए हैं.
  • कुपोषित बच्चों की संख्या में करीब 15.64 फीसद की कमी आई है.
  • 15 से 49 आयु वर्ग की 98 हजार 221 महिलाओं को एनीमिया से मुक्ति दिलाने में सफलता हासिल हुई है.

रोजगार

  • प्रदेश में बेरोजगारी की दर सितंबर 2020 में घटकर दो प्रतिशत रह गई. जो राष्ट्रीय स्तर पर देश में बेरोजगारी की दर 6.8 प्रतिशत से काफी कम है.
  • 18 लाख 51 हजार 536 श्रमिकों को मनरेगा के तहत काम मिला.
  • युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश मे संकल्प परियोजना की शुरआत की गई.
  • उच्च शिक्षा में 40 युवकों को ग्रंथपाल की नौकरी मिली.
  • 55 युवकों को क्रीड़ा अधिकारी की नौकरी मिली.
  • गोठानो में महिला स्वसहायता समूह के लिए स्व-रोजगार के लिए योजनाओं की शुरुआत की गई.
  • गोबर बेचकर किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ.
  • रोजगार संगी मोंबाइल एप से 15,255 कुशल युवाओं ने पंजीयन कराया.
  • 10421 रिक्त रोजगार की जानकारी मोबाइल संगी एप पर दी गई.

कृषि के क्षेत्र में क्या मिला ?

  • 20 जुलाई 2020 को हरेली त्योहार के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना की शुरुआत की थी.
  • जैविक खेती मिशन योजना के तहत कोटा ब्लाक के ग्राम नवागांव सोन, मिट्टू नवागांव, बरपाली व नगोई में 100-100 एकड़ में संचालित की जा रही है एचएमटी,विष्णुभोग व स्वर्णा धान की प्रक्षेत्र का निर्माण 25 एकड़ के रकबे में छह करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है.
  • मेगा फूडपार्क 2022 किसानों की आय दोगुनी करने में काफी मददगार साबित होगा.
  • सुकमा में इमली चस्का का निर्यात शुरुआत की गई.
    education-health-and-employment-work-in-chhattisgarh
    मजदूरी के क्षेत्र में

एनटीपीसी को हासिल हुआ पहला स्थान

  • नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) के कोरबा संयत्र ने 96.87 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) पर 11061 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन के साथ देश में पहला स्थान हासिल किया है.
  • 2019 की अर्द्धवार्षिक में दसवें नंबर पर रहने वाले एनटीपीसी की 2600 मेगावाट क्षमता वाली कोरबा संयंत्र ने वीत्तीय वर्ष 2020-21 के अर्द्धवार्षिक उत्पादन रिपोर्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा.

सोलर एनर्जी के क्षेत्र में क्या मिला ?

  • योजना के अंतर्गत महासमुन्द में तीन से चार स्थान पर निजी प्रबंधन ने सोलर एनर्जी के बड़े प्रोजेक्ट लागाए.
  • जिले के 481 शासकीय भवनों में सोलर लाइट के लिए सिस्टम लगाए गए.
  • 454 गांवो में सोलर एनेर्जी से पेयजल व्यवस्था दी जा रही है

इंफ्रॉस्ट्रक्चर में क्या मिला ?

  • कटना गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग में सुरजपुर और विश्रामपुर के बीच रेणु नदी पर नया पुल बनाया गया.
  • 375 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज के भवनों का निर्माण किया गया.
  • एजुकेशन हब में जनजातिय बच्चों के लिए 500 सीटर छात्रावास भवन का निर्माण किया गया.
  • दरिमा मे उड़ान सेवा के लिए जरुरी निर्माण कार्यो की शुरुआत की गई.

रंग ला रहा लोन वर्राटू अभियान

  • दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियों की घर वापसी के लिए लोन वर्राटू अभियानल चलाया गया.
  • 331 नक्सलियों ने हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया.
  • राजनांदगाव के जोबी पुलिस एक जुलाई को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. मुठभेड़ के बाद फोर्स ने घायल अवस्था में 29 लाख के इनामी नक्सली डेविड को गिरफ्तार किया था.
  • फोर्स ने बस्तर के पहुंचविहीन जंगलों में 16 नए कैंप खोले गए.
  • एरिया डामिनेशन से विकास के कामों को गति मिली.
  • इस साल बस्तर के जंगलों में करीब 400 किमी सड़के बनाई गई है.
  • पिछले महीने अरनपुर से जगरगंडा तक का रास्ता खोल दिया गया.
  • पहुंचविहीन अबुझमाड़ तक पहुंच बनाने के लिए दंतेवाड़ा व बीजापुर की ओर से इंद्रावती नदी पर तीन पुल बनाए जा रहे हैं.
    education-health-and-employment-work-in-chhattisgarh
    नक्सल के क्षेत्र में

साल 2020 में नक्सल घटनाएं

  • 21 मार्च को सुकमा जिले के मिनपा के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें डीआरजी के 17 जवान शहीद हुए.
  • नक्सलियों ने भी माना कि इस मुठभेड़ में उनके कई साथी मारे गए.
  • इस घटना में 15 जवान घायल भी हुए थे.
  • 28 नवंबर को सुकमा के चिंतागुफा इलाके में IED विस्फोट में एसटीएफ के सहायक सेनानी शहीद हुए थे. 9 जवान घायल भी हुए थे.
  • 13 दिसंबर को सुकमा जिले के किस्टारम इलाके में आइइडी की चपेट में आकर कोबरा के एक उप सेनानी शहीद हो गए थे.

लोग हुए डिजिटल

  • इंटरनेट सुविधा के कारण लॉकडाउन में ऑनलाइन खरीदी-बिक्री को बढ़त मिली.
  • कोरोना के कारण विद्यार्थियों को घर बैठे ऑनलाइन डिग्रियां बांटी गई.
  • पहली बार NIT रायपुर ने अपना 11वां दीक्षांत समारोह ऑनलाइन किया था.
  • 1122 छात्र-छात्राओं को डिग्री के साथ सम्मानित किया गया.
  • शादी साक्षात्कार सब कुछ ऑनलाइन हो गया.

बेरोजगारी दर

  • सेंटर फार मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी( सिएमआइई) की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2020 में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दर महज दो फीसदी रह गई है.
  • राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 6.8 फीसदी था.
  • देश में शहरी क्षेत्रों में यह दर 7.9 फीसद और ग्रामीण क्षेत्रों में 6.3 फीसदी था.

बिजली उपभोक्ताओं को क्या मिला ?

  • सरकार की आधी बिजली बिल योजना से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की जेब में 1,336 करोड़ रुपए आए है.
  • एक मार्च 2019 को शुरु हुई इस योजना का लाभ 38 लाख 42 हजार 50 उपभोक्ताओं को मिला है.
  • सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन करने में छत्तीसगढ़ अव्वल रहा.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में चल रहा अभियान

  • बस्तर संभाग को मलेरिया से मुक्त करने के लिए अभियान की शुरुआत की गई.
  • इस साल सितंबर में मलेरिया पीड़ितों की संख्या में 65 फीसद से अधिक की कमी आई है.
  • मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के दौरान पहले चरण में 14 लाख लोगों के घर-घर जाकर मलेरिया की जांच की गई.

छत्तीसगढ़ में कम रहा मंदी का असर

  • कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण देश दुनिया के मार्केट ठप पड़ गया था.
  • प्रदेश में दीपावली के दौरान सप्ताभर में ही मार्केट ने ऐसा जोर पकड़ा कि हर सेक्टर में कारोबार ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया.
  • प्रदेश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में दिपावली के दौरान 11 हजार से अधिक वाहनो की बिक्री हुई.
  • पर्यटन के क्षेत्र में क्या मिला ?
    डोंगरगढ़ और मंदिर के सुंदरीकरण के लिए 43 करोड़ 33 लाख रुपये की स्वीकृति किए गए.
  • भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना ट्राइबल टूरिज्म सर्किट के तहत कुरदर, सरोधा दादर और धनकुल में रिसार्ट बनाए गए हैं. इन रिसार्ट में पर्यटकों को जनजातीय संस्कृति से रूबरू होने के मौका मिलेगा.
  • राज्य को वाटर स्पोर्ट्स टूरिज्म के रुप मे भी पहचान दिलाने के लिए हसदेव बांगो डैम सतरेंगा का विकास कार्य किया गया.
  • जलाशयों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई.
  • सिरपुर को विकसित करने को लिए सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है.
  • माना तुता में लगभग 80 एकड़ भूमि पर थीम एम्यूजमेंट पार्क विकसित कियी जी रहा है.
  • मैनपाट रिसॉर्ट व पेंड्रापाट रिसॉर्ट को वेलनेस सेंटर नेचर केयर सेंटर के रुप में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है.
  • छत्तीसगढ़ के हर जिले में गढ़कलेवा खोला जा रहा है. गढ़कलेवा में छत्तीसगढ़ के सभी पारंपरिक व्यंजन उपलब्ध है.
  • श्रीराम वन गमन मार्ग संस्कृति के इन बहुमुल्य धरोहरो को सहेजने की कार्ययोजना तैयार की गई है.
  • इसके लिए पहले चरण में नौ स्थानों को विकसित किया जा रहा है. जिसे राम वन गमन का नाम दिया गया है. इस पूरी योजना में 138 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
    education-health-and-employment-work-in-chhattisgarh
    पर्यटन के क्षेत्र में

जैव पर्यटन

  • 17 फरवरी को वैज्ञानिकों में रे पौधे लाइकोपोडियम सरना को खोज निकाला गया.
  • प्रिमिटिव प्लांट को रायपुर से आई छह वैज्ञानिकों की टीम ने तलाश किया है.
  • कोरबा जिले में कोरकोमा व अजगरबहार के जंगल में तेरह फीट लंबा किंग कोबरा देखा गया.
  • चार मई को दोंदरो में बिज्जू मिला.
  • छत्तीसगढ़ में तितलियों की 159 प्रजातियां पाई जाती है. कोरबा के जंगलो में ही 100 से अधिक प्रजाति देखने को मिली है.
    education-health-and-employment-work-in-chhattisgarh
    पर्यटन के क्षेत्र में

उद्योग के क्षेत्र में क्या मिला ?

  • कृषि उपजों को बढ़ावा देने की छत्तीसगढ़ सरकार की नीति के तहत धमतरी जिले में 170 एकड़ के रकबे में मेगाफूड पार्क की स्थापना की गई है.
  • आयरन स्टील सेक्टर के उद्योगों के लिए करीब 35 हजार करोड़ के एमओयू साइन किया गया.
  • प्रदेश में सालभर में लगभग 27 लाख टन स्टील का उत्पादन किया गया.

सड़क निर्माण

  • तृतीय एशियाई विकास बैंक की सहायता से प्रदेश में सड़को का निर्माण किया गया.
  • प्रदेशभर में 3 हजार 536 करोड़ रुपये की लागत से 870 किलोमीटर लंबाई की 25 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है.
  • इनमें 11 सड़के बन चुकी है. 15 सड़के 2021 तक बनेगी.

पानी

  • घुनघुट्टा जलाशय से लगभग 90 लाख लीटर पानी लोगों तक पहुंच रहा है.
  • अमृत मिशन के तहत शहर में चारो दिशाओं मे चार पानी टंकियां बनाई गई है.
  • महामाया पहाड़ी पर निर्मित बड़ी पानी टंकी से शहर के एक बड़े क्षेत्र में पानी की सप्लाई शुरु हो गई है.

पुलिस विभाग ने की ये पहल

  • 1 जुलाई 2020 से छत्तीसगढ़ में आदर्श पुलिस स्टेशन योजना की शुरुआत की गई.
  • यह राज्य के पुलिस स्टेशनों को आदर्श पुलिस स्टेशन के रूप में विकसित करेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.