रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ED की कार्रवाई को लेकर बयान दिया (CM Bhupesh attacks on Center goverment and ED) है. सीएम ने कहा कि '' छत्तीसगढ़ में भाजपा की दाल नहीं गलने वाली है. मैंने पहले भी कहा है कि चुनावी दौरा होता है और इधर कार्रवाई शुरू होती है. असम में विधानसभा चुनाव के दौरान कार्रवाई हुई. झारखंड में चुनाव के दौरान कार्रवाई हुई और अब हिमांचल प्रदेश गया और कार्रवाई हो रही है. आखिर कांग्रेस शासित राज्यों में ही कार्रवाई क्यों की जा रही है ? जो सबूत के साथ शिकायत की है उन मामले पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?''
पूर्व सीएम रमन सिंह पर हमला : इतना ही नहीं भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर भी जोरदार हमला बोला (CM Bhupesh attacks on raman singh ) है उन्होंने कहा कि '' पूर्व में आपने अपनी सरकार के समय ही कहा था कि 1 साल कमीशन मत लो, 30 साल राज करेंगे. नान मामले को लेकर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई है. सीएम सर और सीएम मैडम को लेकर अब तक कोई जांच नहीं की गई, ईसकी जांच ईडी क्यों नहीं कर रही है. इससे साफ जाहिर है कि यह जो जांच एजेंसियां हैं केंद्र के ईशारे पर गैर भाजपा शासित राज्यों के लोगों को प्रताड़ित करने का काम कर रही हैं. यदि ये लोग इनकी पार्टी में चले जाते हैं तो सब धूल जाता है. जो गलत है उस पर कार्रवाई हो इसके पक्षधर हैं हम.'' बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई जारी है. इस मामले को लेकर प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है. बीते दिनों से प्रवर्तन निदेशालय (ED) के 40 अफसरों की टीम तीन आईएएस, पूर्व विधायक और शराब-कोल कारोबारियों के डेढ़ दर्जन ठिकानों पर दबिश दी है. इन सभी ठिकानों से अब तक चार करोड़ की नकदी और जेवरात सीज किया गया है. इनके यहां से निवेश के साथ साथ खनन लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज भी बड़ी संख्या में मिले हैं. इसी के मद्देनजर इन अफसरों से पूछताछ की जा रही थी. जिसके बाद ईडी ने गुरुवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया है.
ये भी पढ़ें- रायगढ़ खनिज विभाग में ED की दबिश
इसके अलावा कोयले को लेकर भी भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ''आज यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है.लगातार मालगाड़ी के माध्यम से कोयले का परिवहन किया जा रहा है. बावजूद इसके कोयला की आपूर्ति केंद्र सरकार क्यों नहीं कर पा रही है यह सीधे तौर पर केंद्र सरकार की नाकामी है.ED raid in chhattishgarh