रायपुर : ईडी पर कार्रवाई के दौरान मारपीट करने और थर्ड डिग्री इस्तेमाल करने का आरोप लग रहा है CM Bhupesh baghel wrote letter to Central. इस मामले को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है जिसकी जानकारी खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है ED accused of torture . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि '' गृह विभाग की तरफ से केंद्र को पत्र लिखकर केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई की जानकारी दे दी गयी है." मुख्यमंत्री ने मीडिया को वो पत्र भी दिखाया, जो गृह विभाग की तरफ से सचिव मनोज पिंगुआ ने Central government को भेजा है.
जांच पर रोक नहीं लेकिन भय फैलाना गलत : मुख्यमंत्री ने कहा कि ''जांच पर कोई रोक नहीं है, लेकिन जांच के नाम पर अगल भय फैलाया जाए, किसी को मारा जाए, पीटा जाए, किसी को मुर्गा बनाया जाए, किसी को इतना मारा जाए कि उसको सुनायी देना बंद हो जाए. Politics on ED Raid in Chhattisgarh कोई अभी तक अस्पताल में भर्ती है तो हमें केंद्र को बताना होगा, कि केंद्रीय एजेंसी जांच के नाम पर किस तरह से भय पैदा कर रही है.''
ये भी पढ़ें- रमन सिंह करेंगे सीएम भूपेश पर मानहानि का दावा
हमेशा जांच में किया सहयोग : मुख्यमंत्री ने कहा कि '' जांच के नाम पर सहयोग नहीं करने की बात कभी नहीं की गयी, हमलोगों ने हमेशा सहयोग किया. लेकिन केंद्रीय एजेंसी ही सेंट्रल फोर्स लेकर आती है. (Politics on ED Raid in Chhattisgarh) अविश्वास जताती है. राज्य सरकार से जब भी कार्रवाई के लिए फोर्स की मांग की गयी, राज्य सरकार ने उन्हें फोर्स दिया है.'' मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान Sky walk को लेकर जांच के आदेश पर बीजेपी की तरफ से आ रही प्रतिक्रिया को लेकर जवाब दिया. आपको बता दें कि ED पर गिरफ्तार किए गए व्यापारियों और IAS अफसर के साथ बदसलूकी करने और मारपीट के आरोप लग रहे हैं. जिसकी शिकायत कोर्ट में की गई है.वहीं इस मामले में अब सीएम भूपेश ने भी गंभीरता जताते हुए केंद्र को चिट्ठी लिखकर सूचना दी है.