रायपुर: चक्रीय चक्रवाती घेरा के कारण राजधानी समेत प्रदेश के अनेक जगहों पर बारिश का दौर जारू हो गया है. यह सिलसिला अगले तीन दिन तक जारी रहेगा. चक्रीय चक्रवाती घेरा 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर दक्षिण छत्तीसगढ़ में स्थित है. द्रोणिका उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इसके कारण बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर में गुरुवार देर शाम से बारिश का दौर जारी है. राजधानी में रुक-रुककर बारिश हो रही है.
मौसम विभाग वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorological Department Scientist HP Chandra) ने बताया कि हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर दक्षिण छत्तीसगढ़ में स्थित है. यहीं से एक द्रोणिका उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो रही है संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग ने 10 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
10 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक मौसम देर शुक्रवार देर रात तक और आक्रामक हो सकता है. इससे कुछ जगहों पर बिजली गिर सकती है. विभाग के मुताबिक शुक्रवार रात तक कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बिलासपुर,कोरबा, पेंड्रा रोड जांजगीर, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और बलौदा बाजार जिले में एक दो जगहों पर तेज हवा की चेतावनी दी है.