ETV Bharat / state

जोखिम में जानः चूना खदान के लिए खोदाई से मुश्किल में ग्रामीण

ठेकेदारों द्वारा दुलना में चल रहे क्रेशर मशीन व खदान क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी घेराव नहीं किया गया है. जिसके वजह से यह स्थान जानवरों व ग्रामवासियों के लिए जोखिम भरा हो चुका है.

चूना खदान के लिए खोदाई से मुश्किल में ग्रामीण
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 11:44 AM IST

रायपुरः अभनपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलना में चल रहे पत्थर चूना खदान में ठेकेदारों द्वारा पत्थर निकालने के लिए इस स्थान को अत्यधिक गहरा किया गया है. साथ ही यहां बारूद विस्फोट होने से ग्रामीणों के घरों में काफी नुकसान होता है. ठेकेदारों द्वारा दुलना में चल रहे क्रेशर मशीन व खदान क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी घेराव नहीं किया गया है. जिसके वजह से यह स्थान जानवरों व ग्रामवासियों के लिए जोखिम भरा हो चुका है.

चूना खदान के लिए खोदाई से मुश्किल में ग्रामीण

बताया जाता है कि ठेकेदार खनिज विभाग द्वारा दिए गए स्थान से पत्थर न निकालकर दूसरे स्थान से पत्थर निकालते हैं और भारी मात्रा में उस स्थान पर डम्प करते हैं.

महानदी तटबंध को भी करते है नुकसान
महानदी के तटबंद से लगे खदानों पर भी बारूद विस्फोटक लगाकर खुदाई करते हैं. जिससे महानदी तटबंध को काफी नुकसान होता है. इससे पानी का बहाव ग्रामीण अंचलों में जाने पर खासा नुकसान होता है. इन सब के बाद इसकी लिखित शिकायत अभनपुर जनपद सदस्य खिलेश्वर शर्मा द्वारा खनिज विभाग को दिया गया है पर खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा दिखावे मात्र के लिए स्थल की जांच की गयी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ग्रामीणों का हो रहा काफी नुकसान
बारूद विस्फोट से ग्रामीणों के घरों में दरारें पड़ने से इन्हीं को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

रायपुरः अभनपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलना में चल रहे पत्थर चूना खदान में ठेकेदारों द्वारा पत्थर निकालने के लिए इस स्थान को अत्यधिक गहरा किया गया है. साथ ही यहां बारूद विस्फोट होने से ग्रामीणों के घरों में काफी नुकसान होता है. ठेकेदारों द्वारा दुलना में चल रहे क्रेशर मशीन व खदान क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी घेराव नहीं किया गया है. जिसके वजह से यह स्थान जानवरों व ग्रामवासियों के लिए जोखिम भरा हो चुका है.

चूना खदान के लिए खोदाई से मुश्किल में ग्रामीण

बताया जाता है कि ठेकेदार खनिज विभाग द्वारा दिए गए स्थान से पत्थर न निकालकर दूसरे स्थान से पत्थर निकालते हैं और भारी मात्रा में उस स्थान पर डम्प करते हैं.

महानदी तटबंध को भी करते है नुकसान
महानदी के तटबंद से लगे खदानों पर भी बारूद विस्फोटक लगाकर खुदाई करते हैं. जिससे महानदी तटबंध को काफी नुकसान होता है. इससे पानी का बहाव ग्रामीण अंचलों में जाने पर खासा नुकसान होता है. इन सब के बाद इसकी लिखित शिकायत अभनपुर जनपद सदस्य खिलेश्वर शर्मा द्वारा खनिज विभाग को दिया गया है पर खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा दिखावे मात्र के लिए स्थल की जांच की गयी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ग्रामीणों का हो रहा काफी नुकसान
बारूद विस्फोट से ग्रामीणों के घरों में दरारें पड़ने से इन्हीं को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Intro:अभनपुर
स्लग – अवैध खनन कर कर रहे ....नियमो की धज्जिया
एंकर- अभनपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलना में चल रहे चुना पत्थर खदान में ठेकेदारों द्वारा पत्थर निकालने के लिए अत्यधिक गहरी किये गये है .और साथ ही बारूद विस्फोट से ग्रामीणों के घरों में काफी नुकसान होता है...जो लोगो व ग्रामवासियों के लिए खतरे को अंदेशा देता है ....ठेकेदारों द्वारा ग्राम पंचायत दुलना में चल रहे क्रेशर मशीन व खदान क्षेत्र में कोई....सुरक्षा की दृष्टि से ..... घेराव नही किया गया है ...जो जानवरों व ग्रामवासियों के लिए जोखिम भरा स्थान हो चूका है .......साथ ही ठेकेदार द्वारा खनिज विभाग से लिए .....लीज स्थान पर पत्थर न निकालकर ...दुसरे स्थान से पत्थर निकाला जा रहा है और भारी मात्रा में डम्प किया जा रहा है महानदी के तटबंद से लगे खदानों पर बारूद विस्फोटक लगाकर खुदाई किये जाते है जो महानदी तटबंध को नुकसान होने पर पानी का बहाव ग्रामीण अंचलों में जाने पर खासा नुकसान हो सकता है....इसकी लिखित शिकायत अभनपुर जनपद सदस्य खिलेश्वर शर्मा द्वारा खनिज विभाग को दिया गया ...पर खनिज विभाग के अधिकारियो द्वारा दिखावे मात्र स्थल जाँच किया है ...और न ही कोई कार्यवाही किया गया .........इस तरह क्षेत्र में खनिज विभाग के अधिकारियो और ठेकेदारों द्वारा आपसी सांठगाँठ कर अवैध तरह से चुना पत्थर निकासी किया जा रहा है ....Body:जो शासन में रायल्टी के रूप में मिलने वाले राशी को ....खनिज विभाग के अधिकारी के द्वारा ही डकारा जा रहा है ...
बाइट-01 खिलेश्वर शर्मा जनपद सदस्य अभनपुर वही अभनपुर एसडीएम सूरज साहू द्वारा मिली जानकारी पर जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही बाइट 02 सूरज साहू एसडीएम अभनपुरConclusion:ग्राम दुलना के चुना पत्थर खदान में लोगो के शिकायतों के बावजूद भी अधिकारी द्वारा द्वारा कार्यवाही न करना मिलीभगत की इशारा करता है पर लगातार बारूद विस्फोट के ग्रामीणों के घरों में दरारे पड़ने से खासकर ग्रामीणों को ही इश्क नुकसान उठाना पड़ रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.