रायपुर: दक्षिण पश्चिम रेलवे के बैंगलुरु रेल मंडल के यलहंका जंक्शन-धर्मवरम जंक्शन सेक्शनों के बीच दोहरीकरण किया जा रहा है. इस दौरान रेल लाइन को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग 10 जनवरी को सुबह 8 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा. इसकी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से रवाना होंगी.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
- 9 फरवरी को कोरबा से चलने वाली 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गुटकल-बल्लारि-रायदुर्ग-चिक्काजूरू-अरसीकेरे एवं तुमकूर होकर चलेगी.
परिचालन प्रभावित
पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी एवं बीना सेक्शन के बीच संरक्षा संबंधित कार्य होगा. यह 5 फरवरी से 1 अप्रैल को प्रत्येक बुधवार और शनिवार को किया जाएगा. इसकी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
- 5 फरवरी से 1 अप्रैल को प्रत्येक बुधवार और शनिवार को भोपाल से रवाना होने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर को 8 घंटे देरी से रवाना होगी.
देरी से रवाना होंगी ये ट्रेनें
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर और दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडों के बीच में डाउन, मिडिल, अप रेल लाइनों पर मशीनों से 1 से 29 फरवरी तक जरूरी रखरखाव किया जाएगा. इस कारण कुछ गाड़ियों को पुर्ननिर्धारित समय पर देरी से रवाना की जाएगी.
- 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68723 डोंगरगढ़-गोंदिया-मेमू रद्द
- 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द
- 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद्द
- 8 और 22 फरवरी (शनिवार) को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू रद्द
- 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रद्द
ये ट्रेनें बीच में होंगी खत्म
- 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में ही खत्म होगी
- 8 और 22 फरवरी (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही खत्म होगी
बीच में नियंत्रित होने वाली गाड़ियां
- 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को गेवरा रोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 1 घंटे 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी
- 7 और21 फरवरी (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 2 घंटे 25 मिनट नियंत्रित की जाएगी
पढ़ें- नक्सलियों की साजिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से टला रेल हादसा
देरी से छूटने वाली गाड़ियां
- 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58112 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस को 2 घंटे 15 मिनट देरी रवाना होगी