ETV Bharat / state

रायपुर : दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई ट्रेनें हुईं प्रभावित, देखें लिस्ट

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 10:48 PM IST

दक्षिण पश्चिम रेलवे के बैंगलुरु रेल मंडल के यलहंका जंक्शन-धर्मवरम जंक्शन सेक्शनों के बीच दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है. इससे कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

Doubling and non-interlocking affected many trains in Raipur
दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई ट्रेनें हुईं प्रभावित

रायपुर: दक्षिण पश्चिम रेलवे के बैंगलुरु रेल मंडल के यलहंका जंक्शन-धर्मवरम जंक्शन सेक्शनों के बीच दोहरीकरण किया जा रहा है. इस दौरान रेल लाइन को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग 10 जनवरी को सुबह 8 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा. इसकी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से रवाना होंगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

  • 9 फरवरी को कोरबा से चलने वाली 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गुटकल-बल्लारि-रायदुर्ग-चिक्काजूरू-अरसीकेरे एवं तुमकूर होकर चलेगी.

परिचालन प्रभावित

पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी एवं बीना सेक्शन के बीच संरक्षा संबंधित कार्य होगा. यह 5 फरवरी से 1 अप्रैल को प्रत्येक बुधवार और शनिवार को किया जाएगा. इसकी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

  • 5 फरवरी से 1 अप्रैल को प्रत्येक बुधवार और शनिवार को भोपाल से रवाना होने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर को 8 घंटे देरी से रवाना होगी.

देरी से रवाना होंगी ये ट्रेनें
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर और दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडों के बीच में डाउन, मिडिल, अप रेल लाइनों पर मशीनों से 1 से 29 फरवरी तक जरूरी रखरखाव किया जाएगा. इस कारण कुछ गाड़ियों को पुर्ननिर्धारित समय पर देरी से रवाना की जाएगी.

  • 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68723 डोंगरगढ़-गोंदिया-मेमू रद्द
  • 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द
  • 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद्द
  • 8 और 22 फरवरी (शनिवार) को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू रद्द
  • 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रद्द


ये ट्रेनें बीच में होंगी खत्म

  • 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में ही खत्म होगी
  • 8 और 22 फरवरी (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही खत्म होगी

बीच में नियंत्रित होने वाली गाड़ियां

  • 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को गेवरा रोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 1 घंटे 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी
  • 7 और21 फरवरी (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 2 घंटे 25 मिनट नियंत्रित की जाएगी

पढ़ें- नक्सलियों की साजिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से टला रेल हादसा


देरी से छूटने वाली गाड़ियां

  • 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58112 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस को 2 घंटे 15 मिनट देरी रवाना होगी

रायपुर: दक्षिण पश्चिम रेलवे के बैंगलुरु रेल मंडल के यलहंका जंक्शन-धर्मवरम जंक्शन सेक्शनों के बीच दोहरीकरण किया जा रहा है. इस दौरान रेल लाइन को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग 10 जनवरी को सुबह 8 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा. इसकी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से रवाना होंगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

  • 9 फरवरी को कोरबा से चलने वाली 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गुटकल-बल्लारि-रायदुर्ग-चिक्काजूरू-अरसीकेरे एवं तुमकूर होकर चलेगी.

परिचालन प्रभावित

पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी एवं बीना सेक्शन के बीच संरक्षा संबंधित कार्य होगा. यह 5 फरवरी से 1 अप्रैल को प्रत्येक बुधवार और शनिवार को किया जाएगा. इसकी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

  • 5 फरवरी से 1 अप्रैल को प्रत्येक बुधवार और शनिवार को भोपाल से रवाना होने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर को 8 घंटे देरी से रवाना होगी.

देरी से रवाना होंगी ये ट्रेनें
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर और दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडों के बीच में डाउन, मिडिल, अप रेल लाइनों पर मशीनों से 1 से 29 फरवरी तक जरूरी रखरखाव किया जाएगा. इस कारण कुछ गाड़ियों को पुर्ननिर्धारित समय पर देरी से रवाना की जाएगी.

  • 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68723 डोंगरगढ़-गोंदिया-मेमू रद्द
  • 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द
  • 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद्द
  • 8 और 22 फरवरी (शनिवार) को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू रद्द
  • 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रद्द


ये ट्रेनें बीच में होंगी खत्म

  • 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में ही खत्म होगी
  • 8 और 22 फरवरी (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही खत्म होगी

बीच में नियंत्रित होने वाली गाड़ियां

  • 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को गेवरा रोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 1 घंटे 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी
  • 7 और21 फरवरी (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 2 घंटे 25 मिनट नियंत्रित की जाएगी

पढ़ें- नक्सलियों की साजिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से टला रेल हादसा


देरी से छूटने वाली गाड़ियां

  • 7 और 21 फरवरी (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58112 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस को 2 घंटे 15 मिनट देरी रवाना होगी
Intro:रायपुर - दक्षिण पश्चिम रेलवे के बैंगलोर रेल मंडल के यलहंका जंक्शन-धर्मवरम जंक्शन सेक्शनों के बीच दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा हैं। इस कार्य के दौरान रेल लाइन को जोडने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य दिनांक 10 जनवरी, 2020 को सुबह 08.00 बजे से 16.00 बजे तक किया जायेगा। इसके फलरूवरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से रवाना होगी। जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां -


1         दिनांक 09 फरवरी, 2020 को कोरबा से चलने वाली 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गुटकल-बल्लारि-रायदुर्ग-चिक्काजूरू-अरसीकेरे एवं तुमकूर होकर चलेगी। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन खेद व्यक्त करते हुए ऐसे विकास कार्यो की जरूरत के मद्देनजर सहयोग की आशा करती है। पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी एवं बीना सेक्शन के बीच संरक्षा संबंधित कार्य किया जायेगा। यह कार्य दिनांक 05 फरवरी से 01 अप्रैल, 2020 प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को किया जायेगा। इसके फलरूवरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है


दिनांक 05 फरवरी से 01 अप्रैल, 2020 को प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को भोपाल से रवाना होने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर को 08.00 घंटे विलम्ब से रवाना होगी।

Body:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप, दिनांक 01 से 29 फरवरी, 2020 (फरवरी माह में) तक आवश्यक रखरखाव कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है रदद होने वाली गाडियां


Conclusion:दिनांक 07 एवं 21 फरवरी, 2020 (शुक्रवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68723          डांगरगढ-गोंदिया         मेमू रदद रहेगी।


दिनांक 07 एवं 21 फरवरी, 2020 (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रदद          रहेगी।


दिनांक 07 एवं 21 फरवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांगरगढ मेमू रदद रहेगी।


दिनांक 08 एवं 22 फरवरी, 2020 (शनिवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डांगरगढ-रायपुर मेमू रदद रहेगी।


दिनांक 07 एवं 21 फरवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रदद रहेगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां :-

दिनांक 07 एवं 21 फरवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।


दिनांक 08 एवं 22 फरवरी, 2020 (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
बीच में नियत्रित होने वाली गाडियांः-

दिनांक 07 एवं 21 फरवरी, 2020 (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 01 घंटे 45 मिनट नियत्रित की जायेगी।

दिनांक 07 एवं 21 फरवरी, 2020 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02 घंटे 25 मिनट नियत्रित की जायेगी।

देरी से छूटने वाली गाडियांः-

दिनांक 07 एवं 21 फरवरी, 2020 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58112 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस को 02 घंटे 15 मिनट देरी रवाना होगी।



रितेश कुमार तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.