ETV Bharat / state

Hanuman jayanti : मनचाहा वर पाना है तो हनुमान जयंती के दिन करें ये उपाय - हनुमान जयंती के दिन करें ये उपाय

रामभक्त हनुमान पृथ्वी पर जागृत देव माने गए हैं. ऐसा माना जाता है कि हनुमान अपने भक्तों को हर बाधा से मुक्ति दिलाते हैं. हनुमान जयंती को लेकर लोग पूजा अर्चना की तैयारी में लगे हुए हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि, किस तरह से इस दिन हनुमान की विशेष पूजा करके आप शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं. यदि कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की खोज कर रहीं हैं तो, हनुमान जयंती का दिन उन्हें इसके लिए सहायता कर सकता है.

Hanuman jayanti 2023
हनुमान जयंती के दिन करें ये उपाय
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 6:18 AM IST

बजरंगबली की पूजा कर पाएं मनचाहा वर

रायपुर : बजरंगबली के अनेकों नाम है. हनुमान की पूजा करने वाले को कभी किसी भी परेशानी में हिम्मत नहीं हारते. यही वजह है कि हनुमान अपने भक्तों पर कृपा बरसाने में जरा भी देरी नहीं करते. मन में किसी प्रकार का भय हो तो आप, हनुमान चालीसा का पाठ करके दूर कर सकते हैं. इस माह हनुमान जयंती है.इसलिए आज हम आपको वो उपाय बताने जा रहे हैं जिसको करने से कुंवारी कन्याओं को अच्छा वर मिलने की संभावना बढ़ जाती है. वैसे तो हनुमानजी के पूजन में वंदन , तुलसी माला, सिंदूर, चमेली का तेल और मीठे का प्रसाद चढ़ाया जाता है. लेकिन विशेष पूजन में श्रद्धालुओं को मनचाहा फल मिलता है.


कैसे करें हनुमान जी का विशेष पूजन : हनुमान जयंती के अवसर पर अलग-अलग विधान से पूजन करना लाभकारी है. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पंडित शैलेंद्र पचौरी ने बताया कि " हनुमान जयंती में अलग-अलग राशि के लोगों को अलग-अलग मंत्रों का जाप करना चाहिए. ताकि राशि के मुताबिक पूजन का फल पा सकें. यदि किसी अविवाहित स्त्री जिसे मनचाहा वर चाहिए. उसे हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी का सिंदूर माता सीता के चरणों में अर्पण करना चाहिए.''

ये भी पढ़ें- हर संकट को हर लेते है वीर हनुमान

क्या है विधि : पंडित शैलेंद्र पचौरी के मुताबिक '' यह विधि बहुत सरल है. हनुमानजी के शरीर पर लगा सिंदूर उंगली में लेकर मां सीता के चरणों में लगाना होगा. लेकिन इसमें एक कठिन काम ये है कि, "आपको अपनी मनोकामना को एक ही सांस में दोहराते हुए पंडितजी से मांगकर हनुमान जी के शरीर से बंदन लेना है. फिर उसे माता सीता के चरणों में लगाना है. इस पूजा विधि को कोई भी व्यक्ति या भक्त करता है तो उसे निश्चित फल मिलता है. 2 से 3 महीने में उसकी मनोकामना भी पूर्ण हो जाती है. यदि 3 महीने से ऊपर का समय गया तो, आपको समझ जाना चाहिए कि, आपकी मनोकामना या तो आपके भाग्य में नहीं है. या तो, आपसे पूजा के दौरान कोई गलती हुई है.''

बजरंगबली की पूजा कर पाएं मनचाहा वर

रायपुर : बजरंगबली के अनेकों नाम है. हनुमान की पूजा करने वाले को कभी किसी भी परेशानी में हिम्मत नहीं हारते. यही वजह है कि हनुमान अपने भक्तों पर कृपा बरसाने में जरा भी देरी नहीं करते. मन में किसी प्रकार का भय हो तो आप, हनुमान चालीसा का पाठ करके दूर कर सकते हैं. इस माह हनुमान जयंती है.इसलिए आज हम आपको वो उपाय बताने जा रहे हैं जिसको करने से कुंवारी कन्याओं को अच्छा वर मिलने की संभावना बढ़ जाती है. वैसे तो हनुमानजी के पूजन में वंदन , तुलसी माला, सिंदूर, चमेली का तेल और मीठे का प्रसाद चढ़ाया जाता है. लेकिन विशेष पूजन में श्रद्धालुओं को मनचाहा फल मिलता है.


कैसे करें हनुमान जी का विशेष पूजन : हनुमान जयंती के अवसर पर अलग-अलग विधान से पूजन करना लाभकारी है. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पंडित शैलेंद्र पचौरी ने बताया कि " हनुमान जयंती में अलग-अलग राशि के लोगों को अलग-अलग मंत्रों का जाप करना चाहिए. ताकि राशि के मुताबिक पूजन का फल पा सकें. यदि किसी अविवाहित स्त्री जिसे मनचाहा वर चाहिए. उसे हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी का सिंदूर माता सीता के चरणों में अर्पण करना चाहिए.''

ये भी पढ़ें- हर संकट को हर लेते है वीर हनुमान

क्या है विधि : पंडित शैलेंद्र पचौरी के मुताबिक '' यह विधि बहुत सरल है. हनुमानजी के शरीर पर लगा सिंदूर उंगली में लेकर मां सीता के चरणों में लगाना होगा. लेकिन इसमें एक कठिन काम ये है कि, "आपको अपनी मनोकामना को एक ही सांस में दोहराते हुए पंडितजी से मांगकर हनुमान जी के शरीर से बंदन लेना है. फिर उसे माता सीता के चरणों में लगाना है. इस पूजा विधि को कोई भी व्यक्ति या भक्त करता है तो उसे निश्चित फल मिलता है. 2 से 3 महीने में उसकी मनोकामना भी पूर्ण हो जाती है. यदि 3 महीने से ऊपर का समय गया तो, आपको समझ जाना चाहिए कि, आपकी मनोकामना या तो आपके भाग्य में नहीं है. या तो, आपसे पूजा के दौरान कोई गलती हुई है.''

Last Updated : Apr 6, 2023, 6:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.