रायपुर: अनलॉक होने के बाद भी प्रदेश के डीजे, साउंड सिस्टम, धुमाल पार्टी, बैंड पार्टी, और लाइट डेकोरेशन वालों को आज तक अपना व्यवसाय शुरू करने की अनुमति नहीं मिली है. इसके विरोध में संचालकों ने शुक्रवार को राजधानी के सप्रे शाला से कलेक्टर ऑफिस तक रैली निकाली. पुलिस ने इस रैली को रास्ते में ही रोक दिया.
जिनके बिना फीका है मांगलिक कार्यक्रम वही पड़े हैं बेरंग, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
व्यापारियों में भारी नाराजगी
जून महीने से अनलॉक होने के बाद कई तरह के कारोबार और दुकानदारों को अपना व्यवसाय करने की अनुमति और छूट मिली है. लेकिन डीजे, धुमाल, बैंड पार्टी, लाइट डेकोरेशन और बग्गी वालों को अब तक व्यवसाय शुरू करने की अनुमति नहीं मिल पाई है. व्यापारियों में इसे लेकर नाराजगी भी देखने को मिल रही है. इन लोगों का कहना है कि अन्य दुकानदारों को और व्यापारियों को सशर्त अपना व्यवसाय करने की छूट मिली है. लेकिन इन लोगों को आज तक अपना व्यवसाय शुरू करने की किसी तरह की कोई अनुमति या छूट नहीं मिल पाई है.