ETV Bharat / state

डीजे, लाइट, और बैंड पार्टी संचालकों ने निकाली रैली, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - धुमाल पार्टी और बैंड पार्टी संचालक

अनलॉक के बाद डीजे, लाइट और बैंड पार्टियों को व्यवसाय शुरू करने की अनुमति नहीं मिलने पर व्यापारियों में नाराजगी है. इसे लेकर आज सभी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द अनुमति देने की मांग की है.

DJ operators rally in Raipur
डीजे और बैंड पार्टी संचालकों ने निकाली रैली
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 8:44 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 10:11 PM IST

रायपुर: अनलॉक होने के बाद भी प्रदेश के डीजे, साउंड सिस्टम, धुमाल पार्टी, बैंड पार्टी, और लाइट डेकोरेशन वालों को आज तक अपना व्यवसाय शुरू करने की अनुमति नहीं मिली है. इसके विरोध में संचालकों ने शुक्रवार को राजधानी के सप्रे शाला से कलेक्टर ऑफिस तक रैली निकाली. पुलिस ने इस रैली को रास्ते में ही रोक दिया.

डीजे और बैंड पार्टी संचालकों ने निकाली रैली
साउंड सिस्टम, डीजे, लाइट डेकोरेशन, बैंड पार्टी और धुमाल पार्टी के लोगों ने प्रदेश स्तर पर यह रैली निकाली थी. सभी ने अपना व्यवसाय शुरू करने और भत्ता देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. प्रदेश भर के साउंड सिस्टम, डीजे, लाइट डेकोरेशन, धुमाल पार्टी और बैंड पार्टी वालों का कहना है कि इस बार किसी तरह के त्यौहार, पर्व या फिर शादी ब्याह में इनको अपना कारोबार चलाने की अनुमति नहीं मिली है. जिसके कारण इनको आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में परिवार चलाना और भी मुश्किल हो गया है.
DJ operators rally in Raipur
डीजे और बैंड पार्टी संचालकों ने निकाली रैली

जिनके बिना फीका है मांगलिक कार्यक्रम वही पड़े हैं बेरंग, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

व्यापारियों में भारी नाराजगी

जून महीने से अनलॉक होने के बाद कई तरह के कारोबार और दुकानदारों को अपना व्यवसाय करने की अनुमति और छूट मिली है. लेकिन डीजे, धुमाल, बैंड पार्टी, लाइट डेकोरेशन और बग्गी वालों को अब तक व्यवसाय शुरू करने की अनुमति नहीं मिल पाई है. व्यापारियों में इसे लेकर नाराजगी भी देखने को मिल रही है. इन लोगों का कहना है कि अन्य दुकानदारों को और व्यापारियों को सशर्त अपना व्यवसाय करने की छूट मिली है. लेकिन इन लोगों को आज तक अपना व्यवसाय शुरू करने की किसी तरह की कोई अनुमति या छूट नहीं मिल पाई है.

DJ operators rally in Raipur
डीजे और बैंड पार्टी संचालकों ने निकाली रैली

रायपुर: अनलॉक होने के बाद भी प्रदेश के डीजे, साउंड सिस्टम, धुमाल पार्टी, बैंड पार्टी, और लाइट डेकोरेशन वालों को आज तक अपना व्यवसाय शुरू करने की अनुमति नहीं मिली है. इसके विरोध में संचालकों ने शुक्रवार को राजधानी के सप्रे शाला से कलेक्टर ऑफिस तक रैली निकाली. पुलिस ने इस रैली को रास्ते में ही रोक दिया.

डीजे और बैंड पार्टी संचालकों ने निकाली रैली
साउंड सिस्टम, डीजे, लाइट डेकोरेशन, बैंड पार्टी और धुमाल पार्टी के लोगों ने प्रदेश स्तर पर यह रैली निकाली थी. सभी ने अपना व्यवसाय शुरू करने और भत्ता देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. प्रदेश भर के साउंड सिस्टम, डीजे, लाइट डेकोरेशन, धुमाल पार्टी और बैंड पार्टी वालों का कहना है कि इस बार किसी तरह के त्यौहार, पर्व या फिर शादी ब्याह में इनको अपना कारोबार चलाने की अनुमति नहीं मिली है. जिसके कारण इनको आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में परिवार चलाना और भी मुश्किल हो गया है.
DJ operators rally in Raipur
डीजे और बैंड पार्टी संचालकों ने निकाली रैली

जिनके बिना फीका है मांगलिक कार्यक्रम वही पड़े हैं बेरंग, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

व्यापारियों में भारी नाराजगी

जून महीने से अनलॉक होने के बाद कई तरह के कारोबार और दुकानदारों को अपना व्यवसाय करने की अनुमति और छूट मिली है. लेकिन डीजे, धुमाल, बैंड पार्टी, लाइट डेकोरेशन और बग्गी वालों को अब तक व्यवसाय शुरू करने की अनुमति नहीं मिल पाई है. व्यापारियों में इसे लेकर नाराजगी भी देखने को मिल रही है. इन लोगों का कहना है कि अन्य दुकानदारों को और व्यापारियों को सशर्त अपना व्यवसाय करने की छूट मिली है. लेकिन इन लोगों को आज तक अपना व्यवसाय शुरू करने की किसी तरह की कोई अनुमति या छूट नहीं मिल पाई है.

DJ operators rally in Raipur
डीजे और बैंड पार्टी संचालकों ने निकाली रैली
Last Updated : Aug 28, 2020, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.