रायपुर : 11 अगस्त को भाई बहन के रिश्तों का पावन पर्व रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022 ) मनाया जाएगा. हर साल की तरह इस साल भी स्व सहायता समूह की दिव्यांग महिलाएं राखी निर्माण के काम में पिछले कुछ महीने से जुटी हुई हैं. समूह की दिव्यांगजन महिलाओं के द्वारा इस बार हटकर राखी (Raksha Bandhan 2022 ) बनाई जा रही है. यह राखी कपड़े और धान से बनाई जा रही है. जो देखने में आकर्षक और मनमोहक भी लग रहा है. इसके साथ ही समूह की इन महिलाओं के द्वारा कॉटन बर्ड, मौली धागा, ऊन, स्टोन और रेशम के धागों से आकर्षक और मनमोहक राखियां (rakhi 2022 ) बनाई जा रही है. अलग-अलग त्यौहार और पर्व के सीजन में समूह की महिलाएं अलग-अलग चीजों के निर्माण में लग जाती (Raipur rakhi making) है.
ये भी पढ़ें- भाई की कलाई सजाने को अनाथ बच्चियों ने भी बनाई हैं राखियां
किस समूह से जुड़ी हैं महिलाएं : रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि "स्थानीय स्तर पर समूह की महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. अपर आयुक्त ने बताया कि '' स्व सहायता समूह तो बहुत सारे हैं. लेकिन 2 स्व सहायता समूह की महिलाएं ज्यादा एक्टिव जो राखी निर्माण कर रही है. जिसमें रोशनी स्व सहायता समूह और एक पहल सेवा समिति गोकुल नगर की महिलाएं गोबर से राखियों का निर्माण कर रही हैं. राखियां निर्माण करके स्व सहायता समूह की महिलाएं अच्छी आय भी अर्जित कर रही हैं."