रायपुर: रायपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागृह में अनुसूचित जाति और जनजाति एसोसिएशन के साथ इनफॉर्मल मीटिंग का आयोजन किया गया. रायपुर मंडल रेल प्रबंधक में श्याम सुंदर गुप्ता की अध्यक्षता में सभी शाखा अधिकारियों के साथ एसोसिएशन के मेंबर्स और जोनल सचिव बी. सी. मलिक के साथ में साल 2020 के पहली मीटिंग संपन्न हुई.
इस मीटिंग में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा.) डॉ. दर्शनीता बी. अहलूवालिया ने रायपुर मंडल की ओर किए जा रहे कर्मचारी के पक्ष में बैठक रखा. मंडल रेल प्रबंधक ने रायपुर रेल मंडल के विभिन्न स्थानों पर समय-समय पर निरीक्षण और वृक्षारोपण के साथ-साथ सफाई-व्यवस्था की ओर विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया.
मीटिंग में कई विषयों पर चर्चा
कर्मचारियों की छोटी-छोटी समस्याओं का भी प्रशासन को ध्यान रखते हुए. इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए. इस बैठक में कर्मचारियों के मूलभूत शिकायतों, समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई.
वहीं रेलवे चिकित्सालय के लिए सुविधा, भाटापारा में और नए आवास बनाने के लिए विशेष जोर दिया गया. कुल 17 प्रकरणों पर प्रशासन और एसोसिएशन के मध्य चर्चा की गई.