रायपुर: प्रदेश में मंगलवार रात से बंद 108 इमरजेंसी सर्विस दोबारा शुरू हो गई है. जीवीके कंपनी का कॉल सेंटर बंद होने की वजह से मंगलवार रात से एंबुलेंस सेवा बंद थी.
सर्विस बंद होने के पीछे तकनीकी कारणों का हवाला दिया जा रहा था. 108 नंबर पर आने वाले सभी कॉल 112 नंबर पर फारवर्ड हो रहे थे, लेकिन अब 108 नंबर पर फोन लगाया जा सकता है.
112 इमरजेंसी नंबर सिर्फ 11 जिलों में चल रहा है, जिसकी वजह से 30% कॉल ही रिसिव हो पा रहे थे. 112 नंबर पर जितने कॉल आ रहे थे, वहीं पर ही एम्बुलेंस भेजी जा रही थी, लेकिन अब 108 एंबुलेंस सेवा बहाल हो गई है.