रायपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी और ग्राम पंचायत में सचिव ध्वजारोहण करेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
पढ़ें- रायपुर : छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल का चुनाव, चुने गए 5 सदस्य
प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव प्रक्रिया की तैयारी जारी है और आचार संहिता लागू है. इसे देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने जनपद पंचायतों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी और ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत सचिव की ओर से ध्वजारोहण संबंधी आदेश जारी किए गए हैं.