रायपुर : सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 'सीएम जन चौपाल' में बुधवार को भारी अव्यवस्था देखने को मिली. प्रदेशभर से हजारों की संख्या में अपनी फरियाद को लेकर पहुंचे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खासकर यहां पहुंचने वाली महिलाओं को धक्कामुक्की करनी पड़ी.
प्रवेश के लिए महिलाओं के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं होने से उन्हें पुरुषों की लाइन में ही खड़े होकर सीएम हाउस में जाना पड़ रहा था. इसके चलते महिलाओं को धक्कामुक्की करनी पड़ी. इससे महिलाएं आक्रोशित नजर आईं. महिलाओं के प्रवेश के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते उन्हें परेशानी उठानी पड़ी. सीएम हाउस में प्रवेश करने से पहले काफी लोग परेशान नजर आए.
पहले भी हो चुकी है परेशानी
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, इसके पहले भी प्रशासन द्वारा सीएम हाउस में मिलने पहुंचने वाले लोगों के लिए व्यवस्था ठीक नहीं की गई थी. इसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है क्योंकि एक गेट से ही इतनी संख्या में लोगों को सीएम हाउस में प्रवेश देना संभव नहीं है. वहीं समय निश्चित होने के कारण कई लोग बिना मिले ही वापस लौट सकते हैं.