ETV Bharat / state

अस्पताल के सामने बेबस बेटे ने चीखकर कहा-'मेरे पिता मर जाएंगे तब उनका इलाज होगा क्या ?' - रायपुर न्यूज

राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में बनाए गए अस्थायी कोविड अस्पताल से लगातार अव्यवस्था की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक अपने पिता के इलाज के लिए मदद की गुहार लगा रहा है. बेटा कह रहा है कि 'मेरा बाप तड़प रहा है, मैं हाथ जोड़ रहा हूं, लेकिन कोई देखने नहीं आ रहा. वे मर जाएंगे तब उनका इलाज होगा क्या ?'.

Raipur indoor stadium covid Hospital
इंडोर स्टेडियम कोविड अस्पताल में अव्यवस्था का आलम
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 8:25 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में बनाए गए अस्थायी कोविड अस्पताल से लगातार अव्यवस्था की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक अपने पिता के इलाज के लिए मदद की गुहार लगा रहा है. वीडियो में अव्यवस्था से नाराज युवक कह रहा है कि 'मेरा बाप तड़प रहा है, मैं हाथ जोड़ रहा हूं, लेकिन कोई देखने नहीं आ रहा. मैं कह रहा हूं कि दवा लिखकर दो, मैं ले आऊंगा, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जब वे मर जाएंगे, तब उनका इलाज होगा क्या?' इस वीडियो को देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा.

इंडोर स्टेडियम कोविड अस्पताल में अव्यवस्था का आलम

इंडोर स्टेडियम में संचालित कोविड केयर अस्पताल में 250 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. अव्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र से 285 अतिरिक्त वेंटिलेटर मांगे

भाजपा पार्षद ने सरकार को घेरा

भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने कहा कि इंडोर स्टेडियम कोविड-19 सेंटर में एक के बाद एक मौतें हो रही हैं. उन्होंने बताया कि ब्राह्मण पारा निवासी हेमन्त शर्मा के पिता को सुबह रेमडेसिवीर इंजेक्शन लगना था. परिजनों ने 2 इंजेक्शन की व्यवस्था भी कर ली थी, लेकिन शाम 4 बजे तक इंजेक्शन लगाने वाला वहां कोई उपलब्ध नहीं था. स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम से अपेक्षा है कि इंडोर स्टेडियम में कोरोना मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाना, दवाईयां और डॉक्टरों की टीम उपलब्ध कराएं.

जिंदगी की जंग: रायपुर और दुर्ग में महंगी हुई ऑक्सीजन, सिलेंडर के लिए परेशान लोग

भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने सीएमएचओ डॉक्टर मीरा बघेल के साथ हुई पार्षदों की वर्चुअल बैठक में भी टेस्टिंग, ट्रेसिंग और पेशेंट को जल्द ट्रीटमेंट में सुधार की मांग की थी. पार्षद का कहना है कि अब भी सही तरीके से जांच नहीं हो रही है. लोग परेशान हैं.

कोरोना टेस्टिंग को लेकर शिकायत

पार्षद ने बताया कि डंगनिया पानी टंकी स्थित जांच केन्द्र में केवल 25 टेस्टिंग किट लेकर स्वास्थ्य अमला पहुंचा था. लाइन में लगे अधिकांश लोगों की जांच नहीं हो पाई. अश्विनी नगर निवासी गगन थवाइत भी 12 अप्रैल को सेक्टर 2 डीडी नगर में बनाए जांच केन्द्र में जाता रहा, लेकिन उसकी RT-PCR जांच नहीं हो पाई. एंटीजन जांच रिपोर्ट में गगन की रिपोर्ट निगेटिव थी. सुबह 6 बजे गगन थवाइत ने फोन कर उन्हें बताया कि उसका ऑक्सीजन लेवल 70 के आसपास आ रहा है. उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. परिजन उसे एम्स हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर गए. तब 7.30 बजे उसे ऑक्सीजन लगाया गया. वह जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है. ऐसे ही सैकड़ों लोग प्रतिदिन जांच केंद्रों से लौट रहे हैं और बाद में ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में बनाए गए अस्थायी कोविड अस्पताल से लगातार अव्यवस्था की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक अपने पिता के इलाज के लिए मदद की गुहार लगा रहा है. वीडियो में अव्यवस्था से नाराज युवक कह रहा है कि 'मेरा बाप तड़प रहा है, मैं हाथ जोड़ रहा हूं, लेकिन कोई देखने नहीं आ रहा. मैं कह रहा हूं कि दवा लिखकर दो, मैं ले आऊंगा, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जब वे मर जाएंगे, तब उनका इलाज होगा क्या?' इस वीडियो को देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा.

इंडोर स्टेडियम कोविड अस्पताल में अव्यवस्था का आलम

इंडोर स्टेडियम में संचालित कोविड केयर अस्पताल में 250 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. अव्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र से 285 अतिरिक्त वेंटिलेटर मांगे

भाजपा पार्षद ने सरकार को घेरा

भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने कहा कि इंडोर स्टेडियम कोविड-19 सेंटर में एक के बाद एक मौतें हो रही हैं. उन्होंने बताया कि ब्राह्मण पारा निवासी हेमन्त शर्मा के पिता को सुबह रेमडेसिवीर इंजेक्शन लगना था. परिजनों ने 2 इंजेक्शन की व्यवस्था भी कर ली थी, लेकिन शाम 4 बजे तक इंजेक्शन लगाने वाला वहां कोई उपलब्ध नहीं था. स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम से अपेक्षा है कि इंडोर स्टेडियम में कोरोना मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाना, दवाईयां और डॉक्टरों की टीम उपलब्ध कराएं.

जिंदगी की जंग: रायपुर और दुर्ग में महंगी हुई ऑक्सीजन, सिलेंडर के लिए परेशान लोग

भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने सीएमएचओ डॉक्टर मीरा बघेल के साथ हुई पार्षदों की वर्चुअल बैठक में भी टेस्टिंग, ट्रेसिंग और पेशेंट को जल्द ट्रीटमेंट में सुधार की मांग की थी. पार्षद का कहना है कि अब भी सही तरीके से जांच नहीं हो रही है. लोग परेशान हैं.

कोरोना टेस्टिंग को लेकर शिकायत

पार्षद ने बताया कि डंगनिया पानी टंकी स्थित जांच केन्द्र में केवल 25 टेस्टिंग किट लेकर स्वास्थ्य अमला पहुंचा था. लाइन में लगे अधिकांश लोगों की जांच नहीं हो पाई. अश्विनी नगर निवासी गगन थवाइत भी 12 अप्रैल को सेक्टर 2 डीडी नगर में बनाए जांच केन्द्र में जाता रहा, लेकिन उसकी RT-PCR जांच नहीं हो पाई. एंटीजन जांच रिपोर्ट में गगन की रिपोर्ट निगेटिव थी. सुबह 6 बजे गगन थवाइत ने फोन कर उन्हें बताया कि उसका ऑक्सीजन लेवल 70 के आसपास आ रहा है. उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. परिजन उसे एम्स हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर गए. तब 7.30 बजे उसे ऑक्सीजन लगाया गया. वह जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है. ऐसे ही सैकड़ों लोग प्रतिदिन जांच केंद्रों से लौट रहे हैं और बाद में ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.