ETV Bharat / state

रिटायरमेंट समारोह में भी अच्छे पुलिस ऑफिसर का फर्ज निभा गए DIG नायक

रिटायरमेंट समारोह में भी DIG आर एस नायक ने एक अच्छे पुलिस अधिकारी होने का फर्ज निभाया. दरअसल DIG नायक गुरुवार को पुलिस विभाग से रिटायर हो गए हैं, जिसके लिए विदाई समारोह रखा गया था. इस विदाई समारोह में नायक ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख रुपए दान दिए हैं.

dig-nayak-donated-one-lakh-rupees-to-cm-relief-fund-at-retirement-ceremony-in-raipur
DGP को चेक सौंपते DIG आर एस नायक
author img

By

Published : May 1, 2020, 8:40 AM IST

रायपुर: DIG आर एस नायक गुरुवार को पुलिस विभाग से रिटायर हो गए हैं. वे पुलिस मुख्यालय में लेखा एवं कल्याण विभाग में पदस्थ थे. DIG आर एस नायक के रिटायरमेंट के मौके पर एक छोटा सा विदाई समारोह रखा गया था, जिसमें उन्होंने कोरोना से लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख रुपए दान किए हैं. उन्होंने विदाई समारोह में धनराशि का चेक DGP डीएम अवस्थी को सौंपा है.

dig-nayak-donated-one-lakh-rupees-to-cm-relief-fund-at-retirement-ceremony-in-raipur
DGP को चेक सौंपते DIG आर एस नायक

विदाई समारोह पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि दान की गई सहायता राशि जरूरतमंदों के काम आएगी. राधेश्याम नायक ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में अपने सेवाकाल में हमेशा गरीबों, जरूरतमंदों को न्याय दिलाते रहे, आज सेवा निवृत्ति के अवसर पर भी उन्होंने उसी भाव से जरूरतमंदों का ख्याल रखा, आपकी ये नेक पहल सराहनीय है.

dig-nayak-donated-one-lakh-rupees-to-cm-relief-fund-at-retirement-ceremony-in-raipur
DIG आर एस नायक

ये अधिकारी रहे विदाई समारोह में शामिल

विदाई समारोह के अवसर पर ADG अशोक जुनेजा, ADG हिमांशु गुप्ता, IG प्रदीप गुप्ता, DIG ओपी पाल, सुशील चंद्र द्विवेदी, एच आर मनहर, एसपी सुरक्षा एम एल कोटवानी, एआईजी राजेश अग्रवाल, अरविंद कुजूर, मिलना कुर्रे और वायपी सिंह उपस्थित रहे.

रायपुर: DIG आर एस नायक गुरुवार को पुलिस विभाग से रिटायर हो गए हैं. वे पुलिस मुख्यालय में लेखा एवं कल्याण विभाग में पदस्थ थे. DIG आर एस नायक के रिटायरमेंट के मौके पर एक छोटा सा विदाई समारोह रखा गया था, जिसमें उन्होंने कोरोना से लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख रुपए दान किए हैं. उन्होंने विदाई समारोह में धनराशि का चेक DGP डीएम अवस्थी को सौंपा है.

dig-nayak-donated-one-lakh-rupees-to-cm-relief-fund-at-retirement-ceremony-in-raipur
DGP को चेक सौंपते DIG आर एस नायक

विदाई समारोह पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि दान की गई सहायता राशि जरूरतमंदों के काम आएगी. राधेश्याम नायक ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में अपने सेवाकाल में हमेशा गरीबों, जरूरतमंदों को न्याय दिलाते रहे, आज सेवा निवृत्ति के अवसर पर भी उन्होंने उसी भाव से जरूरतमंदों का ख्याल रखा, आपकी ये नेक पहल सराहनीय है.

dig-nayak-donated-one-lakh-rupees-to-cm-relief-fund-at-retirement-ceremony-in-raipur
DIG आर एस नायक

ये अधिकारी रहे विदाई समारोह में शामिल

विदाई समारोह के अवसर पर ADG अशोक जुनेजा, ADG हिमांशु गुप्ता, IG प्रदीप गुप्ता, DIG ओपी पाल, सुशील चंद्र द्विवेदी, एच आर मनहर, एसपी सुरक्षा एम एल कोटवानी, एआईजी राजेश अग्रवाल, अरविंद कुजूर, मिलना कुर्रे और वायपी सिंह उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.