रायपुर/ नारायणपुर: नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक और प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने झारखंड में पड़े आईटी रेड पर कांग्रेस को घेरा. केदार कश्यप ने कहा कि गांधी परिवार धीरज साहू को एटीएम की तरह यूज कर रही है. धीरज साहू के ठिकानों से जिस तरह से 200 करोड़ से ज्यादा की नकदी मिली है वो चौंकाने वाली है. केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे लोगों को सांसद बनाकर भेजती है जो लूट खसोट में माहिर होते हैं.
''धीरज साहू कांग्रेस के एटीएम'': बीजेपी ने आरोप लगाया कि राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां जो बेनामी संपत्ति मिली उसे दिल्ली पहुंचाने की तैयारी थी. गांधी परिवार ने अपने कई नेताओं को धन उगाही के काम में लगा रखा है. धीरज साहू जैसे सांसद जनता का पैसा लूटकर, भ्रष्टाचार कर गांधी परिवार की तिजोरी भर रहे हैं. गांधी परिवार की मुखिया सोनिया गांधी और राहुल प्रियंका सभी चुप हैं. धीरज साहू के पास इनता पैसा कहां से आया इसपर जवाब देते अब कांग्रेस को नहीं बन रहा.
नोट गिनने की मशीन भी हुई खराब: केदार कश्यप ने कहा कि 200 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली है. नोट गिनने की मशीन भी पैसे गिनते गिनते खराब हो गई. केदार ने कहा कि झारखंड के आलावा ओडिशा और बंगाल में भी रेड की कार्रवाई चल रही है. 200 करोड़ से भी ज्यादा की रकम आईटी की टीम रिकवर कर चुकी है अभी ये आंकड़ा और बढ़ेगा. बीजेपी ने कहा कि बंगलुुरु में भी एक कांग्रेस नेता के पास से 42 करोड़ की नकदी मिली है. अपने नेताओं के पास से नकदी मिलने पर भी कांग्रेस आलाकमान चुप है. कांग्रेस की चुप्पी ये बताती है कि इस घपले घोटाले में उसका हाथ भी शामिल है.